Palang Tod
VIP
इंडियन टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कैप्टन रह चुके शोएब मलिक से सगाई कर ली है और दोनों अगले महीने शा
दी के बंधन में बंध सकते हैं। यह दावा किया है पाकिस्तानी न्यूज चैनल जिओ टीवी ने। चैनल में सोमवार को बताया गया कि दोनों सुपरस्टारों की सगाई हो चुकी है और दोनों अप्रैल में शादी करने वाले हैं। चैनल का दावा है कि दावत लाहौर में 16-17 अप्रैल को हो सकती है। चैनल ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि सानिया और शोएब का प्यार पिछले छह महीने में परवान चढ़ा और सानिया की अपने बचपन के दोस्त सोहराब मिर्जा से सगाई टूटने की वजह भी यही हो सकती है। हालांकि, सानिया के घर वालों ने अभी इस खबर की पुष्टि नहीं की है।
सानिया की इससे पहले हैदराबाद के बिजनेसमैन सोहराब मिर्जा के साथ सगाई हुई थी, लेकिन कुछ दिनों बाद दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया था। इससे पहले शोएब मलिक पर आरोप लगा था कि उन्होंने 2002 में हैदराबाद की एक लड़की आयशा सिद्दीकी से फोन पर निकाह किया। बाद में शोएब ने इससे इनकार करते हुए कहा था कि मेरी उस लड़की से सिर्फ सगाई हुई है, निकाह नहीं। आयशा के पिता ने धमकी दी थी कि अगर शोएब जल्दी ही मेरी बेटी को तलाक नहीं देते तो मैं उन्हें कोर्ट में घसीटूंगा। बाद में बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सयाली भगत के साथ शोएब मलिक की डेटिंग की खबरें भी आई थीं। दोनों ने फिर अलग होने की बात कबूल भी की थी।
बहरहाल, चैनल के मुताबिक शोएब की मां ने सानिया के पैरंट्स से भारत आकर सानिया को अपनी बहू बनाने की तमन्ना का इजहार किया तो सानिया के माता-पिता मना नहीं कर सके।
दी के बंधन में बंध सकते हैं। यह दावा किया है पाकिस्तानी न्यूज चैनल जिओ टीवी ने। चैनल में सोमवार को बताया गया कि दोनों सुपरस्टारों की सगाई हो चुकी है और दोनों अप्रैल में शादी करने वाले हैं। चैनल का दावा है कि दावत लाहौर में 16-17 अप्रैल को हो सकती है। चैनल ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि सानिया और शोएब का प्यार पिछले छह महीने में परवान चढ़ा और सानिया की अपने बचपन के दोस्त सोहराब मिर्जा से सगाई टूटने की वजह भी यही हो सकती है। हालांकि, सानिया के घर वालों ने अभी इस खबर की पुष्टि नहीं की है।
सानिया की इससे पहले हैदराबाद के बिजनेसमैन सोहराब मिर्जा के साथ सगाई हुई थी, लेकिन कुछ दिनों बाद दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया था। इससे पहले शोएब मलिक पर आरोप लगा था कि उन्होंने 2002 में हैदराबाद की एक लड़की आयशा सिद्दीकी से फोन पर निकाह किया। बाद में शोएब ने इससे इनकार करते हुए कहा था कि मेरी उस लड़की से सिर्फ सगाई हुई है, निकाह नहीं। आयशा के पिता ने धमकी दी थी कि अगर शोएब जल्दी ही मेरी बेटी को तलाक नहीं देते तो मैं उन्हें कोर्ट में घसीटूंगा। बाद में बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सयाली भगत के साथ शोएब मलिक की डेटिंग की खबरें भी आई थीं। दोनों ने फिर अलग होने की बात कबूल भी की थी।
बहरहाल, चैनल के मुताबिक शोएब की मां ने सानिया के पैरंट्स से भारत आकर सानिया को अपनी बहू बनाने की तमन्ना का इजहार किया तो सानिया के माता-पिता मना नहीं कर सके।