शोएब मलिक से निकाह करेंगी सानिया?

इंडियन टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कैप्टन रह चुके शोएब मलिक से सगाई कर ली है और दोनों अगले महीने शा



दी के बंधन में बंध सकते हैं। यह दावा किया है पाकिस्तानी न्यूज चैनल जिओ टीवी ने। चैनल में सोमवार को बताया गया कि दोनों सुपरस्टारों की सगाई हो चुकी है और दोनों अप्रैल में शादी करने वाले हैं। चैनल का दावा है कि दावत लाहौर में 16-17 अप्रैल को हो सकती है। चैनल ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि सानिया और शोएब का प्यार पिछले छह महीने में परवान चढ़ा और सानिया की अपने बचपन के दोस्त सोहराब मिर्जा से सगाई टूटने की वजह भी यही हो सकती है। हालांकि, सानिया के घर वालों ने अभी इस खबर की पुष्टि नहीं की है।

सानिया की इससे पहले हैदराबाद के बिजनेसमैन सोहराब मिर्जा के साथ सगाई हुई थी, लेकिन कुछ दिनों बाद दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया था। इससे पहले शोएब मलिक पर आरोप लगा था कि उन्होंने 2002 में हैदराबाद की एक लड़की आयशा सिद्दीकी से फोन पर निकाह किया। बाद में शोएब ने इससे इनकार करते हुए कहा था कि मेरी उस लड़की से सिर्फ सगाई हुई है, निकाह नहीं। आयशा के पिता ने धमकी दी थी कि अगर शोएब जल्दी ही मेरी बेटी को तलाक नहीं देते तो मैं उन्हें कोर्ट में घसीटूंगा। बाद में बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सयाली भगत के साथ शोएब मलिक की डेटिंग की खबरें भी आई थीं। दोनों ने फिर अलग होने की बात कबूल भी की थी।

बहरहाल, चैनल के मुताबिक शोएब की मां ने सानिया के पैरंट्स से भारत आकर सानिया को अपनी बहू बनाने की तमन्ना का इजहार किया तो सानिया के माता-पिता मना नहीं कर सके।
 

prithvi.k

on off on off......
oooooooooh
what about her? non residential pakistni tennis players
###### ...
but after few month of this marriage he denied her as his wife.....and ayesha father was like i will go in court aginst this he cant dumb my girl ,first he have to divorse her etc etc .....ayesha siddqui father interview - http://timesofindia.indiatimes.com/photo.cms?msid=4482151&

Ayesha Siddiqui’s Father Threaten to take legal action against Shoaib Malik
Read more:
http://www.hindustantimes.com/sport...-to-sue-Shoaib/525395/H1-Article1-525409.aspx


"Sania's family made it clear that she would not settle down permanently in Pakistan, one due to the security situation in the country and secondly because of the blow hot and cold relations between the two neighbouring countries,"
lolz even they both know pakistan is not the good place to live....and god know pakistan will survive in comeing 2/3 yrs or not ! awwwww

And Sure this marriage wont long for more then a year..... & she should not be allowed to come back in this country like the goon runner norway return nri monica bedi...ugly crap laws....learn something from Great Israel..as by their ruls, one who marrried with palestine , will wont allow to return again in israel.

i few lines,hydrabadi biryani was alread tasted before being served
lolzzzz :em


P.s -
hyderabad past/future- www.unp.me/f46/17-74719/
 
Top