Palang Tod
VIP
शोएब मलिक और आयशा सिद्दीकी के विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। सिद्दीकी के परिवार ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब के साथ हैदराबाद की
आयशा का निकाहनामा जारी कर दिया है। शादी का प्रणाम पत्र कई पाकिस्तानी टीवी चैनलों पर दिखाया जा रहा है। इसमें दूल्हे के कॉलम में शोएब मलिक के दस्तखत भी हैं। दुल्हन के कॉलम में महा सिद्दीकी का नाम लिखा है।
आयशा ने एक चैनल से बात करते हुए कहा कि यह निकाहनामा इसलिए जारी किया है क्योंकि शोएब और उनका परिवार लगातार इस शादी से इनकार कर रहा है। सिद्दीकी का परिवार दावा कर रहा है कि शोएब ने उनकी बेटी आयशा से निकाह किया है और अगर वह भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी करते हैं तो यह उनकी दूसरी शादी होगी। पाकिस्तानी क्रिकेटर और उनके परिवार वाले बार-बार आयशा से शादी की खबरों से इनकार कर रहे हैं।
आयशा के पिता मोहम्मद सिद्दीकी ने मलिक के खिलाफ अदालत में जाने की धमकी दी है और वह उलेमा से उनके खिलाफ फतवे की भी मांग कर रहे हैं। आयशा ने कहा कि उन्होंने यह निकाहनामा यह साबित करने के लिये जारी किया है कि शादी हुई है।
उन्होंने कहा कि निकाहनामे पर गवाहों के दस्तखत हैं और शोएब ने दस्तखत के लिये मुझे एक कॉपी भेजी थी। हक मेहर की राशि 500 पाकिस्तानी रुपये थी। आयशा ने कहा कि शोएब हमेशा उनके वजन की समस्या से नाखुश रहते थे और इस क्रिकेटर की वजह से उन्होंने दिल्ली में ऑपरेशन भी कराया था।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से वह लगातार हर चीज से इनकार कर रहा है, उससे मैं निराश हूं। मुझे सानिया से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन सचाई सबके सामने आनी चाहिए।
उधर शोएब के बहनोई इमरान जफर मलिक ने निकाहनामे को फर्जी करार दिया है। उन्होंने कहा कि जब निकाह हुआ ही नहीं तो यह प्रमाण पत्र भी मायने नहीं रखता। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि आयशा अच्छी लड़की है और कुछ लोग उसे बरगला रहे हैं।
जफर ने कहा कि सिद्दीकी के परिवार ने उन्हें ऐसी कशमकश में डाल दिया है कि उनके पास कानूनी कार्रवाई करने के अलावा कोई चारा नहीं है।
आयशा का निकाहनामा जारी कर दिया है। शादी का प्रणाम पत्र कई पाकिस्तानी टीवी चैनलों पर दिखाया जा रहा है। इसमें दूल्हे के कॉलम में शोएब मलिक के दस्तखत भी हैं। दुल्हन के कॉलम में महा सिद्दीकी का नाम लिखा है।
आयशा ने एक चैनल से बात करते हुए कहा कि यह निकाहनामा इसलिए जारी किया है क्योंकि शोएब और उनका परिवार लगातार इस शादी से इनकार कर रहा है। सिद्दीकी का परिवार दावा कर रहा है कि शोएब ने उनकी बेटी आयशा से निकाह किया है और अगर वह भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी करते हैं तो यह उनकी दूसरी शादी होगी। पाकिस्तानी क्रिकेटर और उनके परिवार वाले बार-बार आयशा से शादी की खबरों से इनकार कर रहे हैं।
आयशा के पिता मोहम्मद सिद्दीकी ने मलिक के खिलाफ अदालत में जाने की धमकी दी है और वह उलेमा से उनके खिलाफ फतवे की भी मांग कर रहे हैं। आयशा ने कहा कि उन्होंने यह निकाहनामा यह साबित करने के लिये जारी किया है कि शादी हुई है।
उन्होंने कहा कि निकाहनामे पर गवाहों के दस्तखत हैं और शोएब ने दस्तखत के लिये मुझे एक कॉपी भेजी थी। हक मेहर की राशि 500 पाकिस्तानी रुपये थी। आयशा ने कहा कि शोएब हमेशा उनके वजन की समस्या से नाखुश रहते थे और इस क्रिकेटर की वजह से उन्होंने दिल्ली में ऑपरेशन भी कराया था।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से वह लगातार हर चीज से इनकार कर रहा है, उससे मैं निराश हूं। मुझे सानिया से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन सचाई सबके सामने आनी चाहिए।
उधर शोएब के बहनोई इमरान जफर मलिक ने निकाहनामे को फर्जी करार दिया है। उन्होंने कहा कि जब निकाह हुआ ही नहीं तो यह प्रमाण पत्र भी मायने नहीं रखता। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि आयशा अच्छी लड़की है और कुछ लोग उसे बरगला रहे हैं।
जफर ने कहा कि सिद्दीकी के परिवार ने उन्हें ऐसी कशमकश में डाल दिया है कि उनके पास कानूनी कार्रवाई करने के अलावा कोई चारा नहीं है।