शोएब के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत

शोएब मलिक और आयशा सिद्दीकी के विवाद में अब एक नया पेच आ गया है। आयशा के पिता एम.ए. सिद्दीकी ने हैदराबाद के बंजारा हिल्स थाने



में शोएब के खिलाफ केस दर्ज कराया है। दूसरी तरफ, शोएब ने कहा कि आयशा ने जो निकाहनामा पेश किया वह सही है, लेकिन निकाह अमान्य था।

सिद्दीकी ने अपनी शिकायत में शोएब पर धोखाधड़ी, महिला पर अत्याचार और आपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया। बंजारा हिल्स पुलिस थाने के इंस्पेक्टर इकबाल सिद्दीकी ने कहा कि हमें शिकायत मिली है और हमने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है। हम तथ्यों की जांच कर रहे हैं।

दूसरी तरफ पाकिस्तानी क्रिकेटर मलिक ने दावा किया कि उन पर इमोशनल दबाव बनाकर आयशा से निकाहनामे पर दस्तखत कराए गए। उन्होंने आयशा के परिवार पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब शादी ही अमान्य है, तो तलाक देने का सवाल ही कहां उठता है। उन्होंने कहा कि सानिया के साथ उनकी शादी हैदराबाद में 15 अप्रैल को ही होगी। शादी के बाद इसी दिन ताज कृष्णा होटेल में रिसेप्शन होगा।

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी से पहले अचानक हैदराबाद पहुंचे शोएब मलिक ने रविवार को जुबली हिल्स पर स्थित सानिया के घर के बाहर मौजूद मीडिया वालों के सवालों के जवाब दिए।

अब तक आयशा से निकाह की बात को ही खारिज कर रहे शोएब ने कुछ हिचकिचाहट के बाद निकाहनामे की बात तो मानी, लेकिन कहा कि निकाह अमान्य था क्योंकि आयशा के परिवार की इच्छा धोखा देने की थी। उन्होंने कहा कि अब तक वह उस लड़की से नहीं मिले हैं, जिसकी तस्वीर उन्हें सिद्दीकी परिवार ने भेजी थी और उसे आयशा बताया था।

शोएब ने कहा, 'वे तलाक की बात कर रहे हैं। पहली बात तो कोई नकाह ही नहीं हुआ क्योंकि उन्होंने मुझे धोखा देने की इच्छा से ही दबाव बनाया था। इस्लाम में लिखा है कि अगर निकाह मान्य है, तभी तलाक हो सकता है।' शोएब का बयान आयशा की ओर से तलाक की मांग के दो दिन बाद आया है और उन्होंने पाकिस्तान में कानूनी कार्रवाई के लिए एक वकील भी हायर कर लिया है। आयशा के परिवार ने कराची में फारूख हसन को वकील नियुक्त किया है और वह फैसला करेंगे कि किस आधार पर क्रिकेटर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा, 'मुझे भरोसा दिलाया गया कि जिसकी तस्वीर भेजी गई है,उसी लड़की से मेरी शादी हो रही है। आयशा के परिवार ने जो हालात पैदा किए हैं उससे मेरा और मेरी भावी पत्नी का परिवार आहत है।' शोएब ने यह भी कहा कि वह कई बार आयशा से मिल चुके हैं, लेकिन उसे आपा (आयशा की बड़ी बहन) के नाम से जानते थे और कभी भी उस लड़की से नहीं मिले जिसकी फोटो उन्हें भेजी गई थी।

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा कि उन्हें दुर्घटनावश ही यह पता चला कि महा आपा और आयशा एक ही लड़की है। यह मेरी जिंदगी का सबसे बुरा क्षण था। किसी को भी मूर्ख बनना अच्छा नहीं लगता, लेकिन मैं बन गया था। यह अगस्त 2005 में हुआ। मेरे जीजा को सऊदी अरब में एक टीचर की फोटो मिली जो लोगों को बता रही थी कि उसका निकाह मुझसे हुआ है।' शोएब ने बताया, 'टीचर की फोटो देखकर अचंभित रह गया। यह फोटो आपा की थी। मैंने तुरंत आपा को कहा कि मैं आपसे दोबारा बात नहीं करना चाहता। उस समय मुझे लगा कि मैं किसी पर दोबारा विश्वास नहीं कर सकता।'

शोएब ने कहा, 'चीजें साफ करना चाहता हूं क्योंकि निकट भविष्य में मेरी शादी सानिया से होगी। भारत और पाकिस्तान में अखबारों और टीवी चैनलों में गलत तस्वीर पेश जा रही हैं और मैं इन्हें साफ करना चाहता हूं।' उन्होंने कहा कि सानिया सचाई जानती है और वह बहुत खुश है। मैं यहां शादी के लिए आया हूं और मेरा वकील सभी सवालों का जवाब देगा।

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा, ' उस समय मैं 20 साल का था और आयशा की तरफ से काफी दबाव हो रहा था। मैंने उसे 2002 जून में अपने दोस्त की दुकान से फोन किया और निकाहनामे पर हस्ताक्षर कर दिए। मुझे लगा कि मैं फोटो वाली लड़की से शादी कर रहा हूं। मैं खुश नहीं था क्योंकि मैंने अपने माता पिता को इस बारे में नहीं बताया था। मैंने इमोशनल दबाव में ऐसा किया था।' शोएब ने कहा कि वह फोटो भी मीडिया में देना चाहते थे, लेकिन आयशा ने उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आयशा ने मुझसे माफी मांगी और कहा कि उस लड़की की शादी हो चुकी है और ऐसा करने से उसकी जिंदगी खराब हो जाएगी। यह फोटो किसी की भी हो और शायद वह इस बारे में जानती भी नहीं होगी इसलिए उसकी फोटो दिखाना अनुचित होगा।

शोएब ने कहा कि मैंने अपने वकील के साथ 2008 में आयशा के पिता एम. ए. सिद्दीकी को नोटिस भेजा था। इसके बाद उन्होंने आरोप लगाना बंद कर दिया, लेकिन सानिया से शादी की बात सार्वजनिक होते ही फिर से इसकी शुरुआत कर दी।
 
Top