Palang Tod
VIP
हैदराबाद। सानिया के होनेवाले शौहर पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के खिलाफ उनके पूर्व कथित पत्नी आयशा सिद्दकी के पिता ने केस करने की धमकी दी है। आयशा सिद्दकी के पिता अहमद सिद्दकी के अनुसार शोएब ने उनकी बेटी से निकाह किया और तलाक लिए बिना वह दोबारा शादी नहीं कर सकते हैं। अहमद सिद्दकी ने कहा कि शोएब धोखेबाज हैं औऱ वह उनके खिलाफ केस करेंगे। मुझे शोएब से शिकायत है, सानिया की उससे शादी की खबर सुनकर मैं सकते में आ गया था। बिना तलाक के इन दोनों की शादी संभव नहीं है। अहमद सिद्दकी ने ये भी कहा कि सानिया मिर्जा उनकी बेटी की तरह ही हैं। हम दोनों के परिवारों के बीच अच्छे रिश्ते हैं और उन्हें सानिया से कोई शिकायत नहीं है।
अहमद ने ये भी खुलासा किया की शोएब हैदराबाद आने पर उनके घर में रूके थे। शोएब जब हैदराबाद आए थे तो उन्होंने ये भी कहा था कि ये मेरी पत्नी का शहर है। लेकिन अब वह इस निकाह की बात से इंकार कर रहे हैं।
क्या है पेंच - इस्लामी कानून के तहत कोई भी लड़की एक निकाह में रहते हुए दूसरा निकाह तब तक नहीं कर सकती जबतक उसे पहले निकाह से तलाक न मिला हो। लेकिन पुरुष पहली पत्नी की मर्जी से दूसरा निकाह कर सकता है। आयशा के पिता का कहना है कि उनकी बेटी के भविष्य के लिए शोएब आय़शा का तलाक जरूरी है। वो शोएब से आयशा को तलाक देने की मांग कर रहे हैं, वहीं शोएब निकाह होने की बात को ही झूठ ठहरा रहे हैं। इस पूरे मामले में यदि निकाह हुआ है, तो शोएब तो शादी कर सकते हैं लेकिन आयशा दूसरी शादी नहीं कर सकतीं।
अहमद ने ये भी खुलासा किया की शोएब हैदराबाद आने पर उनके घर में रूके थे। शोएब जब हैदराबाद आए थे तो उन्होंने ये भी कहा था कि ये मेरी पत्नी का शहर है। लेकिन अब वह इस निकाह की बात से इंकार कर रहे हैं।
क्या है पेंच - इस्लामी कानून के तहत कोई भी लड़की एक निकाह में रहते हुए दूसरा निकाह तब तक नहीं कर सकती जबतक उसे पहले निकाह से तलाक न मिला हो। लेकिन पुरुष पहली पत्नी की मर्जी से दूसरा निकाह कर सकता है। आयशा के पिता का कहना है कि उनकी बेटी के भविष्य के लिए शोएब आय़शा का तलाक जरूरी है। वो शोएब से आयशा को तलाक देने की मांग कर रहे हैं, वहीं शोएब निकाह होने की बात को ही झूठ ठहरा रहे हैं। इस पूरे मामले में यदि निकाह हुआ है, तो शोएब तो शादी कर सकते हैं लेकिन आयशा दूसरी शादी नहीं कर सकतीं।