$hokeen J@tt
Prime VIP
पेट्रोल की बढ़ी कीमतों पर मिलेगी राहत
नई दिल्ली।। पेट्रोल के दामों में हुई अब तक की सबसे भारी बढ़ोतरी से कराह रही दिल्ली की जनता को दिल्ली सरकार की तरफ से कुछ राहत मिल सकती है। मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने पेट्रोल पर लगने वाले वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) में कुछ कमी करने के संकेत दिए हैं।
शुक्रवार को मंडी हाउस पर चल रहे मेट्रो के काम का जायजा लेने पहुंची शीला ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पहले भी जब (डीजल दामों में) बढ़ोतरी हुई थी, तब दिल्ली सरकार ने वैट में कटौती करके लोगों को राहत देने की कोशिश की थी।
इस बार भी सरकार इस पर विचार कर रही है। शीला ने इस बारे में तो साफ तौर से कुछ भी कहने से इनकार कर दिया कि सरकार कितने फीसदी वैट घटाने का मन बना रही है, लेकिन यह जरूर कहा कि हम देख रहे हैं कि इसमें कितनी कटौती की जा सकती है। उन्होंने लोगों से सोमवार तक इंतजार करने को कहा है।
गौरतलब है कि सोमवार से दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है, जो 6 जून तक चलेगा। चूंकि दिल्ली सरकार का वित्त विभाग शीला दीक्षित के पास ही है, इस नाते सोमवार की शाम को वह दिल्ली का बजट पेश करने वाली है। माना जा रहा है कि इसमें वह पेट्रोल पर लगने वाले वैट में कटौती की घोषणा कर सकती है।
दिल्ली में पेट्रोल पहले 65.64 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था, लेकिन बुधवार को पेट्रोल के दामों में की गई 7.54 रुपये की भारी बढ़ोतरी के बाद यहां पेट्रोल के दाम बढ़कर 73.18 रुपये प्रति लीटर हो गए। सूत्रों के मुताबिक पेट्रोल के दामों में जितनी बढ़ोतरी हुई है, दिल्ली सरकार उस पर 20 फीसदी तक वैट घटा सकती है।
इससे पेट्रोल के दामों में तकरीबन डेढ़ रुपये प्रति लीटर तक की कमी आ जाएगी। अगर ऐसा होता है तो दिल्ली में पेट्रोल की कीमत घटकर 71.68 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। चूंकि अगले साल दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं और हाल ही में एमसीडी चुनावों में कांग्रेस को करारी हाल मिली है, ऐसे में दिल्ली सरकार पेट्रोल के दामों में कटौती करके जनता दिल जीतने की भरपूर कोशिश करेगी।
गौरतलब है कि पेट्रोल के दामों में हुई बढ़ोतरी के बाद देशभर में केंद्र सरकार के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बाद कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा गया था कि वे अपने अपने राज्यों में पेट्रोल पर लगने वाले वैट में कटौती करके लोगों को कुछ राहत दिलाने की कोशिश करें। उसी के बाद उत्तराखंड और केरल की सरकारों ने भी अपने यहां पेट्रोल पर लगने वाले वैट में कटौती की घोषणा की थी। उम्मीद की जा रही है कि मंगलवार से दिल्ली में भी पेट्रोल कुछ सस्ता हो सकता है।