पेट्रोल-डीजल, एलपीजी हुआ महंगा

अधिकार प्राप्त मंत्रियों के समूह (ईजीओएम) ने पेट्रोल कीमतों को डीरेगुलेट करने के फैसले पर मुहर लगा दी है। जिसके बाद पेट्रोल-डीजल समेत केरोसीन और एलपीजी सिलेंडर भी महंगा हो गया है। तेल कंपनियों के घाटे के बोझ को जनता पर लादने के इरादे से सरकार ने आज तेल कीमतों को बाजार के हवाले कर दिया है। जिसके बाद पेट्रोल 3.7 रुपये, केरोसीन 3 रुपये और एलपीजी सिलेंडर 35 रुपये महंगा हो गया है।

तेल कंपनियां काफी समय से सरकार पर दबाव डाल रही थी कि वो पेट्रोल-डीजल की कीमतों को बढ़ाए। तेल कंपनियों को 115 करोड़ रुपये का घाटा प्रतिदिन हो रहा था। अभी तेल कीमतें बढ़ाने के बाद भी कंपनियों को 53,000 करोड़ का घाटा होगा। हांलाकि डीजल को डिरेगुलेट नहीं किया गया है लेकिन कहा जा रहा है कि उसे भी आखिर में बाजार की शक्तियों के हवाले कर दिया जायेगा। सरकार के इस फैसले के बाद सभी सरकारी तेल कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखी जा रही है।
 
Top