Punjab News पंजाब के पूर्व मंत्री व शिअद नेता पर रेप के

महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि अकाली नेता लंगाह वर्ष 2008 से उसका शारीरिक शोषण व ब्लैक मेल तक करते रहे हैं।


suchasingh_1506674063-1.jpg




चंडीगढ़।पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता सुच्चा सिंह लंगाह पर गुरदासपुर पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज किया है। बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला गुरदासपुर के गांव सोहल की रहने वाली है। पुलिस ने सुच्चा सिंह लंगाह को आज शुक्रवार को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि महिला का मेडिकल करवाया जा रहा है।
-महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि अकाली नेता लंगाह वर्ष 2008 से उसका शारीरिक शोषण व ब्लैक मेल तक करते रहे हैं।
-महिला का आरोप है कि जब मैं उनके खिलाफ आवाज उठाने की बात करती थी तो वह मुझ को जान से मारने की धमकी देते थे।
-एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार संबंधित महिला ने पुलिस को शिकायत के साथ एफीडेविट दिया है।
-जिसमें लंगाह द्वारा बलात्कार करने की पूरी घटना का ब्योरा शामिल है।

बादलों का करीबी है लंगाह...

-सुच्चा सिंह लंगाह बड़े प्रकाश सिंह बादल के बहुत करीबी नेताओं में से एक है।
-इसी कारण उनको पार्टी में कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी सौंपी जाती रही है।
-माझे में लंगाह की एक बड़े कद के अकाली नेता के रूप में पहचान है।

कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं लंगाह...

-लंगाह प्रकाश सिंह बादल की 1997 से 2002 की नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल दौरान लोक निर्माण मंत्री के पद पर तैनात रह चुके हैं।
-जब 2002 में कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार बनी तो उनके खिलाफ आय से अधिक संपित्त बनाने व अपने सरकारी पद का दुरुपयोग करने का विजिलेंस ब्यूरो ने मामला दर्ज करवाया था।
-इसी तरह 2007 से 2012 तक की अकाली भाजपा सरकार में वे कृषि मंत्री बने।
क्या कहते हैं पक्ष विपक्ष के नेता..
उधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजकुमार वेरका ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए।
हालांकि पंजाब के भाजपा अध्यक्ष विजय सांपला ने मामले को राजनीति से प्रेरित बताया है।
 
Top