Punjab News बादल पर आपराधिक मामले दर्ज कराएंगे

कैप्टन अमरिंदर सिंह की विधानसभा सदस्यता सुप्रीम कोर्ट से बहाली के बाद राज्य सियासी हालात में तेजी से बदलाव के संकेत हैं।

विदेश दौरे से कैप्टन की वापसी के ठीक एक दिन पहले उनके पुत्र व पंजाब युवा कांग्रेस के महासचिव रणइंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल तथा उनके सहयोगियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दायर करने की घोषणा कर दी है। रणइंद्र शनिवार को अदालत परिसर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

इस दौरान उनके साथ कैप्टन अमरिंदर सिंह के दामाद रमिंदर सिंह रिची भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि पिछली विधानसभा की आवमानना का आरोप लगाकर कैप्टन अमरिंदर सिंह की सदस्यता विधानसभा ने रद्द कर दी थी। रणइंद्र सिंह ने कहा कि वे इस मामले में कानूनविदों की राय ले रहे हैं। अंतिम निर्णय उनके पिता के विदेश से लौटने पर किया जाएगा।

रणइंद्र ने कहा कि आपराधिक मामला चलाने का उद्देश्य यह है कि आगे से कोई भी लोकतंत्र का मजाक उड़ाकर इस प्रकार की कार्रवाई न करे। उन्होंने कहा कि उनके पिता जनता की ओर से चुने गए प्रतिनिधि थे। लेकिन उनकी सदस्यता रद्द कर लोकतंत्र से मजाक किया गया। सर्वोच्च न्यायालय ने भी अपने निर्णय में यही राय दी है।

इस दौरान रणइंद्र सिंह ने कहा कि अकाली—भाजपा गठबंधन सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। सरकार को भरतइंद्र सिंह चहल के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला तो उनके रिश्तेदारों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि हो सकता है कि कुछ मुद्दों पर मेरे और चहल के विचारों में मतभेद हो, फिर भी सरकार को किसी के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई करने की इजाजत नहीं होनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि विजिलेंस ने दाद गांव की जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में चहल के रिश्तेदार करतार सिंह व अन्य के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है।
 
Top