Punjab News कंग के इस्तीफे से शिअद को झटका

चंडीगढ़. शिरोमणि अकाली दल में अंदरूनी रूप से चल रही गुटबाजी अब खुलकर सामने आने लगी है। ऑल इंडिया यूथ अकाली दल के अध्यक्ष किरणबीर सिंह कंग द्वारा पार्टी प्रतिनिधित्व पर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद दिग्गज नेताओं की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग गया है।


कंग ने कहा है कि सैद्धांतिक उसूलों पर चलने वाली पार्टी को अब समर्पित कार्यकर्ताओं की जरूरत नहीं, बल्कि पूंजीपतियों की जरूरत है। इसी से आहत होकर उन्होंने यूथ अकाली दल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है।


उधर, शिरोमणि अकाली दल के महासचिव डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि कंग द्वारा भेजा गया इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। यूथ अकाली दल के अध्यक्ष के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके चलते कंग ने दो साल की एक्सटेंशन मांगी थी, लेकिन अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने इसकी अनुमति नहीं दी।


मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के नजदीकी माने जाते कंग द्वारा यूथ अकाली दल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद पार्टी में हड़कंप मच गया है। हालांकि पार्टी का कोई भी वरिष्ठ नेता कंग द्वारा लगाए गए आरोपों के संबंध में खुलकर बोलने के तैयार नहीं है, लेकिन दबी जुबान में उनका इतना जरूर कहना है कि अकाली दल के सत्ता संभालने के बाद पहली बार किसी बड़े नेता ने इस तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं।


काफी समय से थे निराश


अकाली-भाजपा के सत्ता संभालने के बाद से ही कंग में अपने पारिवारिक सदस्यों पर कैप्टन सरकार के कार्यकाल के दौरान दर्ज किए गए मामलों की उचित जांच न कराने के आरोपी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई न होने के कारण निराश थे।
 
Top