Punjab News आयु सीमा नहीं, सुखबीर से नाराजगी इस्तीफे क&#23

शिरोमणि अकाली दल यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष किरणबीर सिंह कंग के इस्तीफे के बाद अकाली दल की राजनीति गरमाने लगी है। उनके इस्तीफे के पीछे यूथ अकाली दल के अध्यक्ष पद के लिए आयु सीमा नहीं, बल्कि सुखबीर बादल की कंग के प्रति नाराजगी बताई जा रही है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि इस्तीफा देने से पहले कंग और सुखबीर बादल में करीब दो घंटे तक बैठक चली थी।

कंग से पहले 55 वर्ष वाले रह चुके हैं अध्यक्ष


कंग से पहले अब तक जितने भी लोग यूथ अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर रहे हैं, उनकी आयु 50 या 55 से कम नहीं थी। इनमें अमरीक सिंह आलीवाल, शरणजीत सिंह ढिल्लों, प्रेम सिंह चंदूमाजरा आदि शामिल हैं। इसी कारण कंग के इस्तीफे के पीछे अध्यक्ष पद के लिए आयु निर्धारित करने की मामला नहीं, बल्कि पार्टी में पिछले तीन वर्षो से चल रही अंदरूनी राजनीतिक जंग बताई जा रही है।


नहीं मांगी एक्सटेंशन


वरिष्ठ अकाली नेताओं का कहना है कि किरणबीर कंग ने अध्यक्ष पद के लिए एक्सटेंशन मांगी थी, जिस पर विचार करना बहुत मुश्किल था, जबकि कंग के नजदीकियों का कहना है कि कंग के कार्यकाल में करीब तीन महीने पड़े थे। एक्सटेंशन मांगने का सवाल ही पैदा नही होता। उधर, कंग ने बताया कि एक्सटेंशन मांगना तो दूर, उन्होंने आज तक किसी भी अहम पद पर तैनाती की मांग नहीं की है।

लंबे समय से नाराज चल रहे थे कंग


कंग पिछले काफी समय से अपने माता, पिता व पत्नी के खिलाफ दर्ज हुए मामलों से परेशान थे, क्योंकि अकाली-भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद उनके खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो व रोपड़ पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामलों की जांच कराई गई थी। इन मामलों की जांच में आए तथ्यों में कई पुलिस अधिकारियों की संदिग्ध भूमिका सामने आई थी। इस रिपोर्ट को लेकर वे मुख्यमंत्री और डीजीपी से विशेष तौर पर मिले, लेकिन कंग की एक नहीं सुनी गई।
 
Top