वसुंधरा ने दिया नेता प्रतिपक्ष पद से इस्त&#236

राजस्थान विधानसभा में विपक्ष की नेता वसुंधरा राजे ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह
शेखावत को उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा।

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को आरंभ हुआ। इससे पहले सोमवार सुबह वसुंधरा ने विधानसभा अध्यक्ष से भेंट की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया।

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने वसुंधरा को नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा देने को कहा था, लेकिन वसुंधरा अब तक इस पर टालमटोल करती रही थी। पार्टी से उनकी नाराजगी का आलम यह था कि गत दिनों मध्य प्रदेश के शहर इंदौर में संपन्न हुए अधिवेशन तक में उन्होंने हिस्सा नहीं लिया।

रविवार को दिल्ली में उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी से मुलाकात की थी। दोनों के बीच लंबी चर्चा हुई थी।
 
Top