रामदेव की पार्टी से डर गई बीजेपी!

लगता है भारतीय जनता पार्टी बाबा रामदेव की पार्टी से डर गई है। बीजेपी ने बाबा रामदेव से अपील की है कि वह अलग पार्टी न बनाएं।





मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने बाबा रामदेव से नई पार्टी न बनाने की गुजारिश की। गडकरी ने कहा, 'हम बाबा रामदेव से निवेदन करते हैं कि वह नई पार्टी न बनाएं। इससे बीजेपी के वोट कटेंगे और फायदा कांग्रेस को होगा।'

गडकरी ने टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि बाबा रामदेव की पार्टी से बीजेपी को ही नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव की राजनीति से जो उम्मीदें हैं, उन्हें हम पूरा करेंगे, वह बीजेपी की मदद करें।

इसके जवाब में बाबा रामदेव ने साफ-साफ कुछ नहीं कहा। उन्होंने बस इतना ही कहा कि मैं किसी विवाद को जन्म नहीं देना चाहता। मेरा मकसद सत्ता हासिल करना नहीं है। मैं बस यही चाहता हूं कि राजनीतिक सिस्टम में स्वच्छता आए।

रामदेव ने सीधे-सीधे इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि वह कांग्रेस को फायदा पहुंचाना चाहते हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि अच्छे लोग सभी पार्टियों में हैं, कांग्रेस में भी और बीजेपी में भी।

गौरतलब है कि पिछले दिनों योग गुरु बाबा रामदेव ने अपनी पॉलिटिकल पार्टी बनाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि हमारे उम्मीदवार अगले आमचुनाव में मैदान में उतरेंगे।
 
Top