तीन माह में भ्रष्टाचार के आरोपियों को फां&#236

भारत स्वाभिमान आंदोलन के तहत देश में काले धन की अर्थव्यवस्था को समाप्त किये जाने का लक्ष्य बताते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि संविधान में भ्रष्टाचारियों को मृत्यु दंड दिये जाने का प्रावधान किया जाना चाहिये. बाबा रामदेव ने भोपाल में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर देश में फास्ट ट्रेक अदालतों का गठन किया जाना चाहिये और तीन माह के भीतर ही भ्रष्टाचार के मामलों का निपटारा कर आरोपियों को फांसी की सजा दे देनी चाहिये.
उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में 60 बिलियन डॉलर का काला धन है जिसमें आधा काला धन भारतीयों का है. उन्होंने कहा कि भारतीयों का लगभग 300 लाख करोड़ काला धन विदेशी बैंकों में जमा है जबकि लगभग 60 लाख करोड़ का काला धन देश में ही तिजोरियों में बंद है. बाबा रामदेव ने कहा कि गृह और रक्षा मंत्रालयों के माध्यम से सरकार को इस बात की पूरी जानकरी है कि किन किन लोगों का काला धन विदेशों में जमा है और सरकार चाहे तो स्विस बैंकों में जमा माला धन वापस ला सकती है और इसमें कोई कानूनी अड़चन नहीं है लेकिन जानबूझकर इसमें कानूनी दिक्कतें पैदा की जा रहीं हैं.
बाबा रामदेव ने कहा कि यदि काले धन को सामने लाया जाये तो भारत एक बार फिर सोने की चिडिया बन सकता है और देश की शक्ल बदल सकती है. बाबा रामदेव ने कहा कि भारत स्वाभिमान आंदोलन के तहत देश के प्रत्येक जिले में सात से लेकर 10 लाख सदस्य बनाये जायेंगे जो ऐसे लोकसभा सदस्यों को चुनेंगे जो आंदोलन के लक्ष्यों की पूर्ति करेंगे.
यह पूछे जाने पर कि क्या वे देश में नयी पार्टी का गठन करेंगे बाबा रामदेव ने सीधा जवाब नहीं देते हुए कहा कि इसके लिये अभी तीन साल इंतजार कीजिए. एक प्रश्न के उत्तर में बाबा रामदेव ने कहा कि आज देश में सक्रिय युवा नेताओं के पुरखों के बारे में देखना चाहिये कि वे ईमानदार थे कि नहीं और तभी वे इन युवा नेताओं को ईमानदार मानेंगें क्योंकि उनका मानना है कि ईमानदारी और बेईमानी भी अनुवांशिक होती है.
 
Top