मनमोहन से मिलेंगे कनाडा के पीएम


टोरंटो। अगले हफ्ते आयोजित होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन से अलग कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर अपने भारतीय समकक्ष मनमोहन सिंह से मुलाकात करेंगे।
कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि जी-20 सम्मेलन के ठीक बाद हार्पर 27 जून को मनमोहन सिंह का स्वागत करेंगे।
हार्पर ने कहा कि मैं अपने संबंधों में और मजबूती लाने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ काम करने की इच्छा रखता हूं। मुलाकात के दौरान हार्पर और मनमोहन साझा हितों से जुड़े क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में कनाडाई प्रधानमंत्री की सफल भारत यात्रा के बाद मनमोहन सिंह कनाडा के दौरे पर जा रहे हैं।


 
Top