Punjab News पीएम सिख विरोधी लाबी की कठपुतली : मक्कड़

एसजीपीसी प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ ने प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह को सिख विरोधी लाबी व एजैंसियों की कठपुतली करार दिया है। उन्होंने कहा कि कनाडा दौरे के दौरान प्रधानमंत्री की ओर से काली सूची समाप्त न करने संबंधी बयान से साबित होता है कि वह सिख विरोधी लाबी व एजैंसियों की कठपुतली बनकर रह गए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से इस मसले पर विचार करने के लिए कनाडा के सिख प्रतिनिधियों से मुलाकात करने से इंकार करने की घटना भी दुखदायी है। इससे सिख समुदाय में बेगानेपन की भावना पैदा होगी। यह सिखों को दुनिया में बदनाम करने की घटिया कार्रवाई है।

कनाडा के सिख आतंकी नहीं

जत्थेदार गुरबचन सिंह ने कहा कि कनाडा के सिख आतंकी गतिविधियों में संलिप्त नहीं हैं। प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह खुद एक सिख हैं, उन्हें ऐसे बयान देना शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि आतंक के दौर को गुजरे कई दशक बीत चुके हैं। अब पंजाब में पूरी शांति का माहौल है। जत्थेदार ने कहा कि प्रधानमंत्री को ऐसे बयान दागने की बजाए काली सूची को समाप्त करने की पहल करनी चाहिए।
 
Top