यहां हिंदुओं को रखने पड़ते हैं मुस्लिम ना&#235

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद को अपना घर बनाने वाले कुछ पाकिस्तानी हिंदू अपने त्योहार मनाना तो दूर, खुलकर अपनी पहचान भ
ी नहीं बता पाते। सिंध प्रांत के ज्यादातर हिंदू पेशे से कारोबारी हैं। इनमें से ज्यादातर ने मुस्लिम नाम अपना लिए हैं। यहां के सुपर मार्केट में मशहूर महारानी हैंडीक्राफ्ट दुकान चलाने वाले कुमार नामक एक शख्स ने बताया कि हमारी भी दो ईद होती हैं। एक दीवाली और दूसरी होली। हम इन दोनों ही त्योहारों को कराची में मनाते हैं।

ऐसी बात नहीं कि कुमार या उनके जैसे लोगों को बहुसंख्यक मुस्लिम प्रताड़ित करते हैं। पर बावजूद इसके ये लोग खुलकर सामने नहीं आना चाहते। कुमार ने बताया कि हम नहीं चाहते कि लोगों को पता चले कि हम मुस्लिम नहीं हैं। कुमार की ही तरह सुपर मार्केट में हैंडीक्राफ्ट शॉप के मालिक गिरीश के दो नाम हैं। पहला नाम मुस्लिम है जो वह अपने ग्राहकों और अन्य लोगों को बताते हैं। दूसरा नाम असली है जो वह केवल उन लोगों के सामने जाहिर करते हैं जिन पर एतबार करते हैं।
 
Top