होम लोन, कार लोन महंगा हुआ

देश के बड़े प्राइवेट बैंकों के फैसले से होम लोन और कार लोन महंगा होने जा रहा है। आईसीआईसीआई बैंक ने कार लोन महंगा किया है तो
स्पेशल होम लोन स्कीम वापस ले ली है। कोटक महेंद्रा और एचडीएफसी ने होम लोन की ब्याज दर में आधा से एक फीसद बढ़ोतरी का एलान किया है।

देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने गुरुवार को ऑटो लोन में 0.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने का एलान किया। बैंक ने 8.25 फीसदी ब्याज दर वाली स्पेशल होम लोन स्कीम वापस लेने की भी घोषणा की।

आईसीआईसीआई बैंक के प्रवक्ता ने बताया,'कार लोन के सेगमेंट और उसकी अवधि के आधार पर ब्याज दर में 0.25 फीसदी से 0.50 फीसदी तक की बढ़ोतरी होगी।' यह बढ़ोतरी कल यानी 5 मार्च से लागू होगी। इस बढ़ोतरी के बाद कार लोन की ब्याज दर 9.75 फीसदी से 11 फीसदी तक हो जाएगी। हालांकि बैंक की तरफ से इस बढ़ोतरी की कोई वजह नहीं बताई गई, लेकिन जानकारों के मुताबिक बढ़ोतरी रिजर्व बैंक की मॉनीटरी पॉलिसी से मिले संकेतों से प्रेरित है।

प्रवक्ता के मुताबिक बैंक ने स्पेशल होम लोन स्कीम भी वापस ले लिया है जिसके तहत 8.25 फीसदी (दो साल के लिए)की ब्याज दर से होम लोन ऑफर किया जाता था।

इसके बाद कोटक महेंद्रा और एचडीएफसी जैसे बैंकों ने भी ब्याज दर में बढोतरी का एलान कर दिया। कोटक महेंद्रा ने होम लोन 0.5 फीसदी बढ़ाया तो एचडीएफसी ने 0.5 से 1 फीसदी तक।
 
Top