इस साल अब तक 26 अमेरिकी बैंक हो चुके हैं दिवाल

भले ही अमेरिकी अर्थव्यवस्था वैश्विक आर्थिक संकट की मार से धीरे-धीरे उबर रही है, अमेरिकी बैंकों के डूबने का सिलसिला अभी
थमा नहीं है और 2010 में अब तक 26 बैंक कारोबार समेट चुके हैं । सितंबर, 2008 में लीमन ब्रदर्स के दिवालिया होने के बाद से अब तक 180 अमेरिकी बैंक डूब चुके हैं।

इस महीने की शुरुआत में 5 मार्च को चार बैंकों- सेंटेनियल बैंक, वाटरफील्ड बैंक, बैंक आफ इलिनायस और सन अमेरिकी बैंक- ने अपना कारोबार समेट लिया। फेडरल डिपाजिट इंश्योरेंस कारपोरेशन(:एफडीआईसी) के मुताबिक, इन चार बैंकों के दिवालिया होने से उस पर 30.48 करोड़ डालर का बोझ पड़ेगा। एफडीआईसी दिवालिया हो चुके बैंकों की देखभाल करता है।

पिछले महीने सात बैंकिंग इकाइयों ने अपना कारोबार समेटा था, जबकि जनवरी में ढहने वाले अमेरिकी बैंकों की तादाद 15 थी। इस तरह से इस साल अब तक 26 बैंक अपना कारोबार समेट चुके हैं।
 

tomarnidhi

Well-known member
Re: इस साल अब तक 26 अमेरिकी बैंक हो चुके हैं दिवा&#2

:thnx
 
Top