दूसरों के मुकाबले हम जल्दी होंगे अमीर

भारतीयों के लिए एक अच्छी खबर। अमीर बनने की दौड़ में हम अन्य मुल्कों के मुकाबले ज्यादा तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। वैश्विक सलाहकार फर्म बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।

रिपोर्ट के अनुसार भारत और चीन भविष्य में दुनिया के अन्य देशों की तुलना में धन-दौलत बनाने में आगे रहेंगे। बीसीजी की 10वीं सालाना वैश्विक संपत्ति रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि 2009 से 2014 के अंत तक संपत्तियां बनाने के मामले मंे भारत और चीन की वृद्धि दर अन्य देशों की तुलना में तीन गुना रहेगी।


रिपोर्ट में कहा गया है कि 2008 में प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियों में दस प्रतिशत की गिरावट आई थी। पर अब वित्तीय बाजारों में सुधार और बचत बढ़ने से इसमें तेजी दिखाई दे रही है। 2009 में वैश्विक संपत्तियों में 11.5 फीसदी की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई।


इस इजाफे के साथ अब यह 1,1, 500 अरब डॉलर पर पहुंच गई हैं। बीसीजी के अनुसार यह तेजी कंसल्टिंग ग्रुप बढ़ने के कारण दिखाई दे रही है। बीसीजी का अनुमान है कि 2009 से 2014 तक वैश्विक परिसंपत्तियों में सालाना छह फीसदी की दर से वृद्धि होगी। हालांकि यह पिछले साल दर्ज किए गए सुधार की तुलना में कम है, लेकिन 2004 से 2009 की 4. 8 फीसदी की औसत दर से अधिक है।
 
Top