वो हर एक बात में मुझको परखता था यारों और मैं &

~¤Akash¤~

Prime VIP
वो हर एक बात में मुझको परखता था यारों
और मैं था उसे पलकों पे ही रखता था यारों

मैं उसका हूँ, मैं दुनिया से सदा कहता था यारों
वो मेरा हैं, कोई पूछे मैं चुप रहता था यारों

ना जाने कितने परवाने जलेंगे इस शमा पर
यही एक बात वो मुझसे सदा कहता था यारों

था बरसों में मिला, मेरा मुस्कुराकर नाम पूछा
वो मेरे दिल की धड़कन में कभी रहता था यारों

उस दिन शहर में "अयान" तेरा चर्चा बहुत था
शायद आसमां ने उसे, जमीं से बुलाया था यारों.........
 

Saini Sa'aB

K00l$@!n!
Re: वो हर एक बात में मुझको परखता था यारों और मै&#230

:wah Bahut badhiya :wah
 
Re: वो हर एक बात में मुझको परखता था यारों और मै&#230

Tfs ...
 
Top