jassmehra
(---: JaSs MeHrA :---)
सुप्रीम कोर्ट भले ही कई बार यह निर्देश दे चुकी हो कि स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को किसी भी तरह की सजा न दी जाए लेकिन आए दिन स्कूली बच्चों पर होने वाले जुल्मों सितम की कहानी सामने आती रहती है. कानपुर में ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शिक्षक की पिटाई से 6 साल के मासूम बच्चे की आंख की रोशनी चली गई.
कानपुर के केपी रोड पर रहने वाले मोहम्मद मुमताज़ ने अपने मासूम बेटे मोहम्मद अदनान को अच्छी तालीम दिलाने के मकसद से उसका दाखिला स्वामी विवेकानंद पब्लिक कान्वेंट स्कूल में कराया था. उन्हें नहीं पता था कि जिस बच्चे के लिए वो रात दिन मेहनत करके तालीम के लिए पैसा जुटा रहे हैं. उस बेटे को उसका ही एक शिक्षक अंधा बना देगा.
घटना 11 अगस्त की है, मां ने अपने लाड़ले को तैयार करके पढ़ने के लिए स्कूल भेजा था. कक्षा में पढ़ाई के दौरान वह दूसरों बच्चों के साथ खेलने लगा. यह बात उसके टीचर अनूप तिवारी नागवार गुजरी. उसने बिना सोचे समझे अदनान को जमकर पीट दिया. पिटाई के बाद अदनान की आंखों से काफी देर तक पानी बहता रहा. उसे स्कूल में फर्स्ट एड भी दिया गया. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
छुट्टी के बाद मासूम अदनान जब घर पहुंचा तो उसने अपने पिता मुमताज़ को सारा माजरा बताया और आंख में दर्द की शिकायत की. पिता उसे डॉक्टर के पास ले गए, जहां डाक्टर ने अदनान की आंख देखकर बताया की उसकी आंख में गंभीर चोट लगी है. इलाज कहीं और कराना पड़ेगा. यह सुनकर मुमताज परेशान हो गया. बच्चे की गंभीर हालत देख वह बड़े आंख के डॉक्टर के पास गया. डॉक्टर ने कह दिया कि आपरेशन करना पडेगा जिसमे काफी खर्च आएगा.
डॉक्टर की बात सुनकर अदनान के पिता स्कूल प्रबंधक और शिक्षक अनूप के पास गए. और उसे बताया कि उसकी पिटाई से अदनान की आंख पर बन आई है. डॉक्टर की रिपोर्ट देखने के बाद अनूप तिवारी ने 14 हजार रूपये दिए. और कहा कि आप बच्चे का इलाज कराइये हम पूरा खर्च देंगे. लेकिन सारी जांच के बाद साफ हो गया कि इलाज में एक लाख से ज्यादा का खर्च आएगा. और उसके बाद भी गारंटी नहीं कि बच्चे की आंख की रौशनी वापस लौट आए.
अदनान के पिता ने यह बात स्कूल प्रबंधक अनूप तिवारी को बताई तो उन्होंने आगे बच्चे का इलाज कराने से साफ इंकार कर दिया. पीड़ित पिता ने निराश होकर घटना की शिकायत पुलिस से कर दी. पुलिस ने अनूप तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अदनान की दाहिनी आंख में अंदर की तरफ गंभीर चोट आने की वजह से फिलहाल उसे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है. उसके पिता इलाज के लिए पैसों का इंतजाम करने में लगे हैं. पुलिस एक रिपोर्ट के बाद अनूप के खिलाफ कार्रवाई करेगी. फिलहाल अनूप मीडिया से भी बच रहा है.