भारतीय हॉकी टीम पर इनामों की बारिश

भारतीय हॉकी टीम के वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत से खुश भारतीय ओलिंपिक संघ (
आईओए) ने टीम के सभी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को एक-एक लाख रुपए देने की घोषणा की।

आईओए के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने भारत की पाकिस्तान पर 4-। से जीत के बाद कहा कि टीम के प्रत्येक खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ को एक-एक लाख रुपये पुरस्कार के तौर पर दिए जाएंगे। इसके अलावा सहारा इंडिया ने भी सभी खिलाड़ियों को दो-दो लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है। उधर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच में गोल करने वाले शिवेंद्र सिंह, संदीप सिंह और प्रभजोत सिंह को एक-एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
 
Top