एशिया कप के भारतीय टीम घोषित

15 जून से श्रीलंका के डाम्बुला में खेले जाने वाले एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई। चयनकर्ताओं ने टूर्नामेंट के लिए सचिन तेंडुलकर को आराम दिया है वहीं युवराज सिंह और यूसुफ पठान की टीम से छुट्टी कर दी गई है। इन दोनों के अलावा खराब फॉर्म की गाज दिनेश कार्तिक और मुरली विजय पर भी गिरी है।

टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया में सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है। सौरभ तिवारी एक मात्र नया चेहरा हैं जिन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया। वहीं जिम्बाब्वे दौरे पर गई भारतीय टीम का हिस्सा रहे अशोक डिंडा और आर आश्विन पर चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया है। वे भी धोनी की अगुवाई वाली टीम के साथ श्रीलंका जाएंगे।


मुंबई स्थित बीसीसीआई कार्यालय में हुई चयनकर्ता समिति की बैठक के बाद भारतीय टीम की घोषणा की गई।


एशिया कप के लिए टीम कुछ इस प्रकार है-



महेंद्र सिंह धोनी ( कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, आर आश्विन, सौरभ तिवारी, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह, प्रज्ञान ओझा, आशीष नेहरा, प्रवीण कुमार, जहीर खान।

सचिन को आराम-


गौरतलब है कि सचिन तेंडुलकर ने पारिवारिक कारणों से टूर्नामेंट में हिस्सा न लेने की गुजारिश की थी जिसे बोर्ड ने मान लिया है। हालांकि खबरें ये भी आ रही हैं कि सचिन आईपीएल -3 के सेमीफाइनल के दौरान उंगलियों में लगी चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं।


खराब फॉर्म की गाज-

टी 20 विश्व कप के दौरान खराब फॉर्म से जूझने वाले युवराज सिंह की टीम से छुट्टी कर दी गई है। युवराज टी 20 विश्व कप में खेले 5 मैचों में मात्र 74 रन बना पाए थे। और इसके साथ गलत कारणों से सूर्खियों में बने रहने का खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ा। वहीं यूसुफ पठान, दिनेश कार्तिक और मुरली विजय को खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।


सीनियर खिलाड़ियों की वापसी-


जिम्बाब्वे दौरे के लिए आराम पर चल रहे टीम इंडिया की कई सीनियर खिलाड़ी, एशिया कप में एक बार फिर मैदान पर शिरकत करेंगे। वीरेंद्र सहवाग अपने कंधे की चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं। वहीं बीसीसीआई ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि अभी टीम इंडिया को धोनी से बेहतर कप्तान नहीं मिल सकता है।


युवा चेहरे-


2011 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ताओं ने आईपीएल में जबर्दस्त बल्लेबाजी करने वाले सौरभ तिवारी को टीम में मौका दिया है। वहीं जिम्बाब्वे दौरे में टीम का हिस्सा आर आश्विन और अशोक डिंडा को एक बार फिर 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।
 
Top