सस्ती हुई शराब, थोड़ी थोड़ी पिया करो

वित्त वर्ष अंत का शराब पीने वालों को खास इंतजार रहता है। बची शराब बेचने के लिए ठेकेदारों ने भी शराब के रेट आधे से ज्यादा कम कर दिए हैं। शराबियों ने मौके का फायदा उठाया और दोनों हाथों से सस्ती शराब बटोरी। मंगलवार का दिन होने के बावजूद शराब के ठेकों में खूब भीड़ रही।


लोगों ने मंगलवार का परहेज किया बिना जमकर शराब उड़ाई। शराब ठेकेदारों ने शराब के रेट दो दिन पहले से ही गिराने शुरू कर दिए थे। 30 मार्च शाम तक यह रेट आधे से भी ज्यादा कम हो गए। 31 मार्च शाम तक शराब के रेट और ज्यादा गिरने की भी संभावना है। सस्ती शराब के चक्कर में कई ने ज्यादा चढ़ा ली।


कई लोग सड़कों पर बेसुध हालत में औंधे मुंह भी पड़े दिखे। मंगलवार रात तक एंटीक्यूटी की बोतल 450 रुपए में बिकी। स्मिरनआफ वोदका 275 रुपए, रॉयल चैलेंज 250 रुपए, रॉयल स्टैग 160 रुपए, मैकडॉवल 130 रुपए, 8पीएम और ग्रीनलेबल और एसीपी 110 रुपए में व बैगपाइपर 90 रुपए में बिकीं।


लोगों ने सस्ती मिलती शराब का खूब फायदा उठाया और पेटियां खरीद कर गाड़ियों में लादते दिखे। शराब ठेकेदारों ने इस समय की खचखच से बचने के लिए बाकायदा शराब के रेटों के बैनर बनाकर ठेके के बाहर टांग दिए। सस्ती शराब के दौरान यहां कोई हुड़दंग न हो, लिहाजा ठेकों आदि के पास पुलिस कर्मी भी तैनात दिखे।
 
Top