शारजाह: तीन भारतीयों सहित 4 मजदूरों की मौत

संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में एक अस्थायी मंच ध्वस्त होने से तीन भारतीयों सहित चार मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, ये सभी एक मॉल की छठी मंजिल पर साइनबोर्ड लगा रहे थे। इसी दौरान अस्थायी मंच को बांधने वाले स्टील के तार हिल गए और मजदूर नीचे गिर पड़े, जिससे उनकी मौत हो गई।

मरने वालों में तीन भारतीय, जबकि चौथा मजदूर बांग्लादेशी है। गर्मी के कारण यूएई में मजदूरों पर दोपहर साढ़े बारह से तीन बजे तक काम करने पर पाबंदी है। मजदूरों ने गर्मी से बचने के लिए सुबह जल्दी अपना काम शुरू कर दिया था। अस्पताल सूत्रों ने भी बताया कि तीन शव और एक घायल मजदूर को यहां लाया गया। बाद में घायल मजदूर की भी मौत हो गई।
 
Top