बम विस्फोट में 9 भारतीयों की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज हुए आत्मघाती हमलों में चार भारतीयों समेत कम से कम 17 लोग मारे गए तथा 32 अन्य घायल हो गए। काबुल पुलिस के अपराध जांच विभाग के प्रमुख अब्दुल गफारसयैदजादा ने बताया कि हमले में कम से कम चार भारतीयों की मौत हो गई तथा कुछ घायल भी हुए हैं, टाइम्स आन लाइन के अनुसार इन हमलों में 17 लोग मारे गए हैं।

पुलिस ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने स्वयं को आज सुबह यहां के सबसे बड़े माल में खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया। सूत्नों के अनुसार यहां से कम से कम दो धमाकों और गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी, इस इलाके में होटल. गेस्ट हाउस और कई सरकारी इमारतें भी स्थित हैं।

तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने कहा हमारे लड़ाकों ने एक बार फिर काबुल को विस्फोट से हिला दिया। उसने बताया कि कम से कम पांच आतंकवादियों ने इस हमले को अंजाम दिया। दो हमलावरों ने होटल और सिटी सेंटर शॉपिंग माल में विस्फोट किए जबकि तीन आतंकवादी मॉल के बेसमेंट में छुप गये थे।

बाद में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावरों को मार गिराया गया है और स्थिति अब नियंत्नण में है, हमलावरों का निशाना बने गेस्ट हाउस से दो शव निकाले गए हैं, इस गेस्ट हाउस में बड़ी संख्या में भारतीय ठहरते हैं।

भारत अफगानिस्तान के पुनíनर्माण में सहायता करने वाले प्रमुख देशों में से एक हैं , इसके साथ ही भारत और यहां की हामिद करजई सरकार को भी समर्थन देता आया है, इससे पहले भी भारतीय आतंकवादियों के निशाने पर रहे हैं, वर्ष 2008 से अब तक यहां भारतीय दूतावास में दो बार हमला हो चुका है ।

ज्ञातव्य है कि हिंसाग्रस्त हेलमंद प्रांत को तालिबान से मुक्त कराने के लिए उत्तर अटलांटिक संधि संगठन .नाटो. ने अब तक का सबसे बड़ा अभियान शुरु किया था। हेलमंद के मारजाह इलाके में कल अफगानिस्तान का झंडा फहराया गया था जिससे माना जा रहा था कि यहां तालिबान को पराजित कर दिया गया है हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।
 
Top