भारत-पाक के बीच सऊदी को ले आए थरूर

भारतीय विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर के एक और बयान ने बवाल कर दिया है। उन्होंने कहा है कि मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान सं



बंधों में सऊदी अरब वार्ताकार के तौर पर अहम भूमिका निभा सकता है।

गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान मुद्दों पर भारत का स्टैंड साफ रहा है कि दोनों देशों के बीच किसी तीसरे पक्ष की भूमिका स्वीकार नहीं की जाएगी। ऐसे में विदेश राज्य मंत्री का यह बयान चौंकाने वाला है, क्योंकि वह खुद ही सऊदी अरब को दोनों देशों के बीच ले आए हैं।

थरूर के इस बयान पर सरकार भी चौंकी हुई नजर आ रही है। हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ के मुताबिक विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने भी थरूर के इस बयान को खारिज करते हुए कहा है कि भारत-पाक संबंधों में किसी तीसरे पक्ष को स्वीकार करने का सवाल ही पैदा नहीं होता।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ सऊदी अरब की यात्रा पर गए थरूर ने कहा कि सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच काफी नजदीकी संबंध हैं, जिस वजह से सऊदी अरब हमारे लिए महत्वपूर्ण हो जाता है।

उनसे पूछा गया था कि क्या भारत पाकिस्तान पर दबाव बनाने के लिए सऊदी अरब की मदद लेगा। इसी के जवाब में उन्होंने कहा कि सऊदी अरब भारत के लिए अहम साबित हो सकता है। हालांकि उन्होंने अल कायदा के साथ सऊदी अरब के रिश्तों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि आतंकवाद के मुद्दे पर सकारात्मक बातचीत होगी।
 
Top