Palang Tod
VIP
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने इंदिरा गांधी की तुलना हिटलर से की है। उन्होंने आज अपने ब्लॉग पर लिखा है कि तानाशाह बनने की हिटलर की कार्यपद्धति को इंदिरा गांधी ने अपनाया था ।
उन्होंने लिखा है कि मुझे हिटलर और इंदिरा में हतप्रभ कर देने वाली समानता नजर आई। तानाशाह बनने के लिए हिटलर ने जो कार्यपद्धति अपनाई, भारतीय लोकतंत्र को नष्ट करने के लिए इंदिरा उसी के नक्शेकदम पर चलीं। उन्होंने लिखा है कि हर दिन इंदिरा और उनके सहयोगी दोहराते थे कि उन्होंने जो कुछ किया, संविधान के दायरे में किया। विपक्ष और पश्चिमी प्रेस ने उन पर आरोप लगाया कि उन्होंने लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाया है।
आडवाणी के अनुसार, न तो हिटलर के लिए विपक्ष का कोई महत्व था और न ही इंदिरा के लिए। वे लोग विपक्ष को ‘‘मेजॉरिटी की इच्छाओं का दमन करने की चाह रखने वाले माइनोरिटी’’ कहते नहीं थके।
उन्होंने लिखा है कि मुझे हिटलर और इंदिरा में हतप्रभ कर देने वाली समानता नजर आई। तानाशाह बनने के लिए हिटलर ने जो कार्यपद्धति अपनाई, भारतीय लोकतंत्र को नष्ट करने के लिए इंदिरा उसी के नक्शेकदम पर चलीं। उन्होंने लिखा है कि हर दिन इंदिरा और उनके सहयोगी दोहराते थे कि उन्होंने जो कुछ किया, संविधान के दायरे में किया। विपक्ष और पश्चिमी प्रेस ने उन पर आरोप लगाया कि उन्होंने लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाया है।
आडवाणी के अनुसार, न तो हिटलर के लिए विपक्ष का कोई महत्व था और न ही इंदिरा के लिए। वे लोग विपक्ष को ‘‘मेजॉरिटी की इच्छाओं का दमन करने की चाह रखने वाले माइनोरिटी’’ कहते नहीं थके।