आडवाणी ने इंदिरा की तुलना हिटलर से की

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने इंदिरा गांधी की तुलना हिटलर से की है। उन्होंने आज अपने ब्लॉग पर लिखा है कि तानाशाह बनने की हिटलर की कार्यपद्धति को इंदिरा गांधी ने अपनाया था ।

उन्होंने लिखा है कि मुझे हिटलर और इंदिरा में हतप्रभ कर देने वाली समानता नजर आई। तानाशाह बनने के लिए हिटलर ने जो कार्यपद्धति अपनाई, भारतीय लोकतंत्र को नष्ट करने के लिए इंदिरा उसी के नक्शेकदम पर चलीं। उन्होंने लिखा है कि हर दिन इंदिरा और उनके सहयोगी दोहराते थे कि उन्होंने जो कुछ किया, संविधान के दायरे में किया। विपक्ष और पश्चिमी प्रेस ने उन पर आरोप लगाया कि उन्होंने लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाया है।


आडवाणी के अनुसार, न तो हिटलर के लिए विपक्ष का कोई महत्व था और न ही इंदिरा के लिए। वे लोग विपक्ष को ‘‘मेजॉरिटी की इच्छाओं का दमन करने की चाह रखने वाले माइनोरिटी’’ कहते नहीं थके।
 
I somewhat agree, India is still paying for the blunders by Nehru and Indira.
eh ta chalda he rehna aa............sab nu aapni aapni state chahidi aa....kisi nu khalistan ...kisi nu telngana....eh sab rajniti hai..............jis da faida aaj v gandhi fmly nu mil reha aa..........manmohan singh ta kathputli aa
 
Top