रैंकिंग बरकार रखने के लिए मिलेगा पुरस्का&#2352

भारत ने कोलकाता में साउथ अफ्रीका पर रोमांचक जीत के साथ टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक का दर्जा बरकरार रखा है। इसके लिए उसे वार्षिक



कट ऑफ (एक अप्रैल) तक टॉप पर रहने के लिए 175000 डॉलर (लगभग 80 लाख रुपये) भी मिलेंगे।

महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने इस जीत से ऑस्ट्रेलिया के लगातार 7 साल तक वार्षिक कट ऑफ डेट के समय नंबर एक बने रहने का सिलसिला भी तोड़ दिया।

इसके साथ ही भारत आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गदा भी अपने पास ही रखेगा जिसे उसने पिछले साल दिसंबर में श्रीलंका पर 2-0 की जीत से हासिल किया था।
दक्षिण अफ्रीका के हाथों नागपुर में पहला टेस्ट मैच हारने के बाद भारत का नंबर एक स्थान खतरे में था। इसके बाद खराब मौसम ने उसकी चिंता बढ़ा दी थी लेकिन हरभजन ने 59 रन देकर पांच और अमित मिश्रा ने 78 रन के एवज में तीन विकेट लेकर हाशिम अमला के संघर्षपूर्ण 123 रन के बावजूद साउथ अफ्रीका को 290 रन पर आउट करके टीम को जीत दिला दी।

सीरीज 1-1 से बराबर रहने का मतलब है कि रैंकिंग में सीरीज से पहले की स्थिति बनी रहेगी। हालांकि भारत (124)को एक रेटिंग पॉइंट का नुकसान हुआ जबकि साउथ अफ्रीका के पहले की तरह 120 पॉइंट हैं। ऑस्ट्रेलिया (116)तीसरे, श्रीलंका (115) चौथे और इंग्लैंड (107)पांचवें स्थान पर है
 
Top