कोलकाता टेस्ट में भारत ने sa को हराया

कोलकाता टेस्ट में भारत ने साउथ अफ्रीका को पारी और 58 रन से हरा दिया है। भारत ने इसके साथ ही SA से नागपुर में मिली करारी का ह



ार का बदला ले लिया। हाशिम अमला ने साउथ अफ्रीका की हार को टालने के लिए पूरा जोर लगाया , लेकिन दूसरे छोर पर कोई भी बल्लेबाज उनका साथ न दे सका। अमला ने शानदार सेंचुरी बनाई। वह 127 रन पर नॉटआउट रहे। इस जीत के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ हो गई है। भारत का नंबर वन टेस्ट टीम का ताज भी बरकरार है। भारत की तरफ से हरभजन ने 5 , अमित मिश्रा ने 3 और इशांत शर्मा ने दो विकेट लिए।

इससे पहले चौथे दिन बारिश के कारण बर्बाद हुए समय की भरपाई के लिए मैच 15 मिनट पहले शुरू हुआ। ईडन गार्डन्स मैदान पर चौथे दिन के स्कोर तीन विकेट पर 115 रन से आगे खेलते हुए पांचवें दिन साउथ अफ्रीकी टीम ने सहज शुरुआत की। लेकिन हरभजन की एक गेंद पर प्रिंस पविलियन लौट गए। उन्होंने 23 रन बनाए।
हरभजन के बाद अमित मिश्रा ने एबी डिविलियर्स को अपनी फिरकी के जाल में उलझा दिया। डिविलियर्स तीन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू करार दिए गए। इसके बाद भज्जी ने डुमिनी और फिर स्टेन को आउट कर भारत की जीत की राह आसान बनाई।

उधर, दूसरे छोर पर हाशिम अमला अड़े हुए हैं। उन्होंने शानदार तरीके से अपनी सेंचुरी पूरी की। अमला दोनों पारियों में सेंचुरी बनाने वाले पांचवें साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए हैं। अमला ने पहली पारी में 114 रन बनाए थे। भज्जी 4 और अमित मिश्रा 3 विकेट ले चुके हैं। उधर , तेज गेंदबाज जहीर खान चोटिल होने के कारण बोलिंग नहीं कर रहे हैं। जहीर साउथ अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज के पहले 2 मैच नहीं खेलेंगे।

इससे पहले मैच के चौथे दिन बारिश भारत की जीत की उम्मीदों पर पानी फेरती नजर आ रही थी। बारिश और खराब रोशनी के कारण चौथे दिन सिर्फ 34.1 ओवर का ही खेल हो सका। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए थे। भारत को पहली पारी के आधार पर 347 रनों की बढ़त हासिल है।
 
Top