ये नहीं कहते तुझे बुलाना नहीं आता. "

~¤Akash¤~

Prime VIP
"दिल का हाल सबको सुनाना नहीं आता
मिज़ाज ही ऐसा है दोस्त बनाना नहीं आता.
कुछ सोचकर ही तुझ से नाराज़ ना हुए
हमे खबर थी तुझे मनाना नहीं आता .
तमाशों में भी उदासी ही हाथ लगी.
बेबसी पे किसी की ताली बजाना नहीं आता.
ऐसा नहीं है की हंसने से परहेज़ है
पर बेवजह मुस्कुराना नहीं आता.
इम्तिहान भी लेता है और फिक्र भी है दर्द की
उसे अभी ठीक से आज़माना नहीं आता.
तेरी आँखों को अभी आदत नहीं है झूठ की
तुझे अभी आँखे चुराना नहीं आता .
हम ही मान लेंगे हम सुन ना सके
ये नहीं कहते तुझे बुलाना नहीं आता. "
 
Top