मोदी जैसी मार्केटिंग नहीं कर पाई कांग्रे&#2360

मोदी जैसी मार्केटिंग नहीं कर पाई कांग्रेस, शायद इसलिए मात खा गई: राहुल


अहमदाबाद. कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी 3 दिन के गुजरात दौरे पर हैं। जाम नगर से राजकोट आते वक्त राहुल एक सभा में शामिल हुए। यहां उन्होंने कहा, "शायद कांग्रेस मोदी जैसी मार्केटिंग नहीं कर पाई और इसी वजह से हम मात खा गए। अब बहन सुषमा ने यूएन में हमारी मार्केटिंग की है। ये कहकर की कांग्रेस सरकारों में IITs और IIMs बने।" इससे पहले राहुल ने सोमवार को द्वारकाधीश मंदिर में पूजा की। यहां विजिटर्स बुक में अपनी दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी का लिखा मैसेज देखकर वे भावुक हो गए। चीन में बन रही है पटेल की मूर्ति, शर्म की बात- राहुल...
- राहुल ने मंगलवार को कहा, "गुजरात की सरकार का रिमोट कंट्रोल दिल्ली के हाथ में है। सरदार पटेल की मूर्ति चीन में बन रही है। इस पर मेड इन चाइना लिखा हुआ है। ये शर्म की बात है।"
- "सच्चाई अपने आप बोलती है। मोदी जब गुजरात में सीएम थे तो उस दौरान विकास का मॉडल झूठा था। लोग गुजरात की सरकार को बदलना चाहते हैं और ये बदलाव केवल कांग्रेस ही ला सकती है।"
सौराष्ट्र की खाट सभा में चाय पर चर्चा की
- राहुल ने पाटीदारों के दबदबे वाले सौराष्ट्र में खाट सभा में चाय पर चर्चा की। खंभालिया में राहुल ने कहा, ''मोदी सरकार युवाओं को रोजगार देने में नाकाम रही है। देश में 30 हजार लोग रोजगार ढूंढ रहे हैं। नोटबंदी से इकोनॉमी बर्बाद हो गई। लोगों ने अपना कालाधन सफेद कर लिया। सारे पैसे आरबीआई में वापस लौट आए। पर प्रधानमंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया।''
- ''जीएसटी एक नहीं, पांच टैक्स है। सरकार ने जीएसटी लाने में जल्दबाजी की। अभी हर महीने व्यापारियों को 3 फॉर्म भरने पड़ते हैं। बड़े व्यापारी तो आराम से ऐसा कर लेते हैं, क्योंकि उनके पास अकाउंटेंट होते हैं। पूरा फायदा किनको मिलता है, ये आप जानते हो। 5-6 कंपनियों को जमीन-बिजली मिल रही है।"
- आज गरीब किसान बेहाल है, उसे फसल की सही कीमत नहीं मिल रही है। सरकार के पास गरीबों के लिए कुछ नहीं है। गुजरात में हमारी सरकार आई तो ये गरीबों, किसानों और युवाओं की सरकार होगी। सरकार ने सिर्फ 15 बड़े कारोबारियों का कर्ज माफ कर दिया, लेकिन किसानों के बारे में कभी नहीं सोचा। ये उनका गुजरात मॉडल है।
मंदिर की विजिटर्स बुक देखकर भावुक हुए राहुल
- गुजरात यात्रा के पहले दिन राहुल द्वारका के मंदिर गए। यहां विजिटर्स बुक में जब उन्होंने दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी का लिखा मैसेज देखा तो वह भावुक हो गए। राहुल द्वारका से जामनगर तक के करीब 130 किलोमीटर लंबे सफर में कई जगहों पर गांववालों से मिले। इस दौरान वे किसानों से बात करने के बाद बैलगाड़ी पर सवार हो गए।
135 किमी में पुलिस ने सिक्युरिटी देने से किया मना
- पुलिस ने सुरक्षा कारणों के चलते द्वारका से जामनगर तक 135 किमी की दूरी में राहुल को खुली गाड़ी में निकलने की परमिशन नहीं दी। लिहाजा, राहुल ने सीसीटीवी कैमरे लगी हुई स्पेशल बस में सफर किया। द्वारका से 25 किमी दूर हंजरापार गांव में बैलगाड़ी में सवार हुए।
 
Top