राहुल गांधी ये बताएं कि वो हिंदू हैं या क्र&#2

राहुल गांधी ये बताएं कि वो हिंदू हैं या क्रिश्चियन, उनके घर में बना है चर्च: स्वामी

राहुल बुधवार को गुजरात में थे। वो सुरेंद्रनगर जिले में स्थित चोटिला मंदिर में पूजा-अर्चना करने गए थे।
3_1506590452-1.jpg



स्वामी ने कहा कि उनकी जानकारी के मुताबिक- राहुल गांधी के घर (10 जनपथ) में चर्च बना हुआ है और वो वहां प्रेयर के लिए जाते हैं।- फाइल




नई दिल्ली. बीजेपी लीडर सुब्रमण्यन स्वामी ने राहुल गांधी के मंदिर जाने पर तंज कसा है। स्वामी ने गुरुवार को कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी से पूछा कि वो पहले ये बताएं कि वो हिंदू हैं या क्रिश्चियन? स्वामी ने कहा कि उनकी जानकारी के मुताबिक- राहुल गांधी के घर (10 जनपथ) में चर्च बना हुआ है और वो वहां प्रेयर के लिए जाते हैं। बता दें कि राहुल गांधी बुधवार को गुजरात में थे। इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष सुरेंद्रनगर जिले में स्थित चोटिला मंदिर में पूजा-अर्चना करने गए थे। स्वामी का बयान राहुल के इसी मंदिर में दर्शन करने के बाद आया है। और क्या स्वामी ने...
- गुरुवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत में बीजेपी नेता स्वामी ने कहा- सबसे पहले तो राहुल गांधी को ये बताना चाहिए कि वो क्रिश्चियन नहीं बल्कि हिंदू हैं। क्योंकि, अगर वो हिंदू हैं तो उनके 10 जनपथ वाले घर में चर्च क्यों है? और वो वहां प्रेयर करने क्यों जाते हैं? इसलिए, उन्हें अपने पिता की तरह ये बताना चाहिए कि हिंदू ही हैं। नहीं तो उन पर यकीन नहीं किया जा सकेगा।
- कुल मिलाकर स्वामी राहुल गांधी से ये मांग कर रहे थे कि वो किस मजहब को मानते हैं? इसका खुलासा करें। यानी वो हिंदू हैं या क्रिश्चियन।
- कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट बुधवार को गुजरात में चार मंदिरों के दर्शन करने गए थे। गुजरात में इस साल के आखिर में असेंबली इलेक्शन हैं। कांग्रेस ने कहा था कि राहुल मंदिरों में जाकर बीजेपी और आरएसएस की आईडियोलॉजी को जवाब देे रहे हैं। राहुल कई बार कह चुके हैं कि संघ और बीजेपी नफरत की राजनीति करते हैं।
राहुल से ये मांग क्यों?

- स्वामी ने दावा किया कि राहुल गांधी कई साल से क्रिश्चियन हैं और प्रेयर करते रहे हैं। लिहाजा, ये जरूरी है कि वो अपना मजहव बताएं।
- बता दें कि बुधवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में स्थित चोटिला मंदिर में पूजा-अर्चना कर गुजरात में अपने तीसरे और अंतिम दिन के अभियान की शुरुआत की थी।
- राहुल 15 मिनट में 900 सीढ़ियां चढ़कर पहाड़ी पर स्थित मंदिर में देवी मां चामुंडा के दर्शन के लिए पहुंचे थे।
- गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। दो दिन पहले राहुल ने सौराष्ट्र स्थित प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन कर राज्य में चुनावी अभियान की शुरुआत की थी। राहुल पटेल समुदाय के ईष्टदेव के दर्शन के लिए कागवाड़ जिले में खोडल धाम मंदिर भी गए।
 
Top