Live: मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के फुटओव

मुंबई में रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ के कारण 15 लोगों की मौत हो गई. शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा परेल और एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के बीच ओवर ब्रिज पर हुआ. 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि बारिश के कारण ओवर ब्रिज पर फिसलन थी, रेलिंग का हिस्सा टूटने से हादसा हुआ.
live अपडेट्स...
- घायलों को पास में मौजूद kem अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- हॉस्पिटल की ओर से कहा गया- अस्पताल आने से पहले ही 15 लोग मर चुके थे. बाकी 20 का इलाज जारी है.
कहां हुआ हादसा?
हादसा सुबह 10.30 बजे हुआ. तेज बारिश होने के बाद लोग फुटऑवर ब्रिज पर ही खड़े थे, और बरिश खत्म होने का इंतजार कर रहे थे. इसके कारण ब्रिज पर भीड़ बढ़ गई, भगदड़ मच गई. कहा जा रहा है कि इसी दौरान एक व्यक्ति का पैर फिसल गया था. इसके बाद सीढ़ियों पर भगदड़ मच गई. इसी दौरान रेलिंग के बड़े होल से भी कुछ लोग नीचे गिर गए.
चश्मदीद ने कहा- हम 10-15 मिनट फंसे थे, समझ में नहीं आ रहा था क्या करें
एक चश्मदीद के मुताबिक, क्योंकि हादसा अचानक हुआ इसलिए कोई कुछ समझ नहीं पा रहा था. सिर्फ 10-15 मिनट में ही इतना बड़ा हादसा हो गया था. भगदड़ मचने के बाद काफी औरतें बेहोश हो गई थी. यहां स्टेशन पर तीन फुटऑवर ब्रिज हैं, जिनमें से ये काफी पुराना ब्रिज है जिसपर हादसा हुआ.
 
Top