केवल सैनिकों को 'जवान' कहें : सेना

भारतीय सेना ने सोमवार को कहा कि देश में 'जवान' सिर्फ सैनिकों को कहा जाना चाहिए और इसका संबोधन पुलिस और अर्धसैनिक बलों के लिए
नहीं होना चाहिए।

रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता (पूर्वी कमान) के कार्यालय ने एक बयान में कहा, 'जवान शब्द का गलत इस्तेमाल राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सेना की अनचाही छवि पेश कर सकता है।'

बयान में कहा गया, 'यह आग्रह किया जाता है कि पुलिस और अर्धसैनिक बलों में काम करने वाले लोगों 'पुलिसकर्मी' और 'अर्धसैनिक बल' ही कहा जाना चाहिए।' बयान में यह भी कहा गया कि पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के 'जय जवान जय किसान' का नारा देने के बाद से जवान शब्द सैनिकों का पर्यायवाची बन गया।
 
Top