Punjab News कांग्रेसियों को सिर्फ ग्रीन सिग्नल का इं&#2340

गुरु नगरी में कांग्रेस का 125वां स्थापना दिवस मनाने को लेकर कांग्रेसियों में जोश अभी से दिखने लगा है। नेताओं की मानें तो इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 13 अप्रैल को अमृतसर आ रहे हैं। दोनों नेता जलियांवाला बाग में लाइट एंड साऊंड कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे, वहीं रंजीत एवेन्यू में रैली को भी संबोधित करेंगे।

बेशक पंजाब और जिला कांग्रेस ने उनके स्वागत के लिए अभी से ताल ठोंकनी शुरू कर दी है, लेकिन अभी गेंद सुरक्षा एजैंसियों के पाले में है। अतीत की बात करें तो अंग्रेजों से लोहा लेने के लिए 29 दिसंबर सन् 1885 को कांग्रेस वजूद में आई थी। अबकी बार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने पार्टी का 125वां स्थापना दिवस 28 दिसंबर 2010 तक मनाने का फैसला किया है।


इसको राष्ट्रीय स्तर पर मनाने के लिए पूरे देश को पांच जोन, ईस्ट, वेस्ट, नार्थ, साउथ के अलावा सैंट्रल में बांटा गया है। इसकी शुरुआत के लिए सबसे पहले नार्थ जोन को चुना गया। उसमें से भी पंजाब के अमृतसर को। डेढ़ साल पहले कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी ने भी गुरु नगरी से ही युवा कांग्रेस के चुनाव के लिए पायलट प्रोजैक्ट लांच किया था, अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की नजर टिक गई हैं।


अप्रैल के पहले सप्ताह में अमृतसर राष्ट्रीय कांग्रेस और पंजाब कांग्रेस का कैंप सिटी बन जाएगा। पार्टी का राष्ट्रीय सचिव जल्द ही कमान संभालेगा, वहीं पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष महिंदर सिंह केपी एक अप्रैल को सायं 5 बजे कांग्रेस भवन हाल बाजार में नेताओं और वर्करों की क्लास लेंगे।


इसके बाद 5 को पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और 7 को पंजाब कांग्रेस की प्रभारी मोहसिना किदवई के आने की सूचना है। उसके बाद मोती लाल वोहरा भी कदम रखेंगे। नाम न छापने पर राष्ट्रीय नेता ने बताया कि पार्टी ने अपना कार्यक्रम हाईकमान को भेज दिया है, लेकिन अंतिम फैसला सुरक्षा एजैंसियों को करना है। उम्मीद है कि जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।


हर नेता की होगी परीक्षा


कांग्रेस का स्थापना दिवस नेताओं और वर्करों को उनकी ताकत का आइना भी दिखाएगा। इतना ही नहीं, सदस्यता अभियान के बड़े-बड़े बंडल ले जाने वाले नेताओं का पसीना कितना बहेगा, इस पर भी बारीकी से नजर रखी जाएगी। खासकर दो साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में टिकटों के दावेदारों की ताकत भी अभी से आंकी जाएगी। पार्टी ने कई सर्वे एजैंसियों से भी संपर्क साधा है।
 
Top