Punjab News पंजाब के किसानों को कुछ राहत...

बजट में किसानों से लोन रिकवरी को छह महीने के लिए और आगे डालने से पंजाब के किसानों को अस्थायी तौर पर राहत मिली है। बैंकों ने इसकी रिकवरी के लिए पिछले महीनों से मालवा और दोआबा के किसानों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर रखी थी।

अनाज की स्टोरेज के लिए प्राइवेट कंपनी को आगे लाने से भी अनाज की बर्बादी और लिफ्टिंग में होने वाली देरी को रोका जा सकेगा। पंजाब में अनाज स्टोरोज की समस्या के कारण पहले गोदाम खाली न होने के कारण कई बार लिफ्टिंग में देरी हो जाती है। महिला किसानों के लिए 100 करोड़ रुपए का फंड स्थापित करने से पंजाब के किसानों को कोई खास लाभ होने वाला नहीं है।

पंजाब में खेती ज्यादा पुरुष ही करते हैं। बजट में पंजाब के सीमावर्ती किसानों की अनदेखी की गई है। सीमा पर तनाव होने के कारण ये किसान काफी मुश्किलों में खेती करते हैं। किसानों को लोन देने के लिए पौने चार करोड़ का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन इसमें पंजाब के किसानों को कितना हिस्सा मिलेगा, अभी यह साफ नहीं है।
 
Top