Era
Prime VIP
1969 में राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित पंजाबी धार्मिक फिल्म “नानक नाम ज़हाज़ है” का रंगीनीकरण किया गया है और इसका ट्रेलर जारी किया गया है I चड्डा परिवार ने धार्मिक प्रचार हेतु इस फिल्म का डिजिटलाइज्ड किया है और वेव सिनेमा ने इसे अपने सिनेमा घरों में रिलीज़ करने का ऐलान किया है I यह फिल्म गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर 27 नवंबर 2015 को रिलीज़ की जाएगी I
इस फिल्म में बॉलीवुड के महान कलाकारों ने अपनी कला से इस फिल्म की शोभा बढ़ाई थी I यह फिल्म पृथ्वीराज कपूर के पड़पोते (रणबीर कपूर) की फिल्म तमाशा के साथ सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी I चड्डा परिवार का कहना है की ऐसे फ़िल्में समाज को सही दिशा प्रदान करती हैं और बताती हैं कि अगर आपके पास विश्वाश और श्रद्धा है तो आप जीवन में कामयाब होंगे I