एक दिन का राष्ट्रपति या मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश के एक युवक ने देश के हालात सुधारने के लिए एक दिन का राष्ट्रपति या मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताई है। इस पर राष्ट्रपति भवन ने प्रदेश सरकार को अगली कार्रवाई करने को कहा है। सरकार अब इस असमंजस में है कि इस अगली कार्रवाई का मतलब क्या है।

राज्य सचिवालय में ‘ई-समाधान’ में अधीक्षक रजनी शर्मा ने युवक निरंजन कुमार की ओर से आए इस आवेदन पत्र की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि उसके आवेदन पर राष्ट्रपति भवन को लिखा गया। इसका जवाब भी आ चुका है, जिसमें अगली कार्रवाई के लिए कहा गया है।

12वीं तक पढ़ा निरंजन कुमार (22) शिमला जिले के गांव सारी का रहने वाला है। उसने ई-समाधान के जरिए भेजे अपने आवेदन में एक दिन में देश के विकास की बात कहते हुए गरीबी दूर करने के कुछ सुझाव भी दिए। निरंजन के अनुसार, यदि उसे राष्ट्रपति नहीं बनाया जा सकता तो एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बनने दिया जाए। उसने कहा कि देश में बहुत प्रतिभाएं हैं, जो एक दिन में देश का विकास कर सकती हैं।
 
Top