सिख का सर कलमः भारत उठाएगा पाक सामने ये मसल&#2

पाकिस्तान के कबायली क्षेत्र में एक सिख का सिर कलम किए जाने को एवं घृणित अपराध करार देते हुए भारत ने आज कहा कि वह पड़ोसी देश
के समक्ष उचित स्तर पर यह मुद्दा उठा रहा है। पाकिस्तान में एक सिख का सिर कलम किए जाने पर संसद के दोनों सदनां में विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा ने अपनी ओर से दिए बयान में कहा कि वह पाकिस्तान के कबायली क्षेत्र में सरदार जसपाल सिंह का सिर कलम किए जाने की घोर निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि 'मृतक के परिवार द्वारा कथित तालिबान अपहर्ताओं को फिरौती की रकम नहीं दिये जाने पर उन्होंने यह गंभीर अपराध किया।'

कृष्णा ने कहा, 'पाकिस्तान में सिखों के अपहरण और उनका कत्ल किए जाने की यह घटना सरकार के लिए गंभीर चिंता का विषय है। इसे पाकिस्तान की सरकार के साथ उचित ढंग से उठाया जा रहा है।' उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है और अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मामले की तहकीकात की जाए एवं अपहर्ताओं के खिलाफ कानून के अनुरूप कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के भी निर्देश दिए हैं। कृष्णा ने कहा कि पाक राष्ट्रपति ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि कुछ अज्ञात लोगों द्वारा 19 फरवरी को अपहृत एक हिन्दू को छुड़वाने के लिए तुरंत कार्रवाई की जाए।
 
Top