कॉमनवेल्थ गेम्स में होगी भारतीय संस्कृति

राजधानी में अक्टूबर में होने वाले 19 वें कॉमनवेल्थ गेम्स की आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी ने कहा कि दुनिया इन खेलों के दौरान भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से रूबरू होगी।

कलमाडी ने यहां स्पिक मैके सोसाएटी फॉर प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिक म्यूजिक एंड कल्चरल एमंग्स यूथ के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए सांस्कृतिक भागीदारी के लिए समझौता करने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘ये खेल हमारे देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दुनिया के सामने रखेगी और साथ ही वे दुनिया को यह एहसास कराएंगे कि हमारे देश की संस्कृति में कितनी विभिन्नता है।’

उन्होंने साथ ही स्पिक मैके से जुड़े युवा कलाकारों का आहवान करते हुए कहा किउनके लिए इन खेलों के साथ जुड़ने का यह सुनहरा मौका है और इसके जरिए न केवल वे भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार कर सकते हैं बल्कि खेलों का संदेश भी देश भर में फैला सकते हैं। भारतीय ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष कलमाडी ने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए तीस हजार वॉलेंटियर की भारी भरकम फौज रहेगी और स्पिक मैके के कलाकार इन वॉलेंटियर के साथ मिल जुलकर काम कर सकते हैं।


उन्होंने साथ ही कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स के उद्घाटन और समापन समारोह की जिम्मेदारी तो आयोजन समिति के पास रहेगी जबकि दिल्ली सरकार इन खेलों के दौरान चुनी हुई ऐतिहासिक जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। स्पिक मैके के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. किरण सेठ ने कहा कि उनके लिए यह बहुत खुशी की बात है कि उन्हें कॉमनवेल्थ गेम्स जैसे बड़े आयोजन के साथ जुड़ने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा ‘कॉमनवेल्थ गेम्स देश के लिए सम्मान की बात है और हम अपने युवाओं को इन खेलों के साथ हर स्तर पर जोड़ेंगे।
 
Top