भारत से छिन सकता है वर्ल्ड कप 2011!

न्यू जीलैंड क्रिकेट के सीईओ जस्टिन वान ने कहा है कि अगर भारतीय उपमहाद्वीप में आतंकी हमलों की आशंका ज्यादा हुई, तो ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड वर्ल्ड कप 2011 की मेज
बानी के लिए स्टैंडबाई होंगे।

हॉकी वर्ल्ड कप, इंडियन प्रीमियर लीग और कॉमनवेल्थ गेम्स को मिली आतंकवादी धमकियों के मद्देनजर वान ने कहा कि वर्ल्ड कप एशिया से बाहर कराए जाने की आशंका है।

गौरतलब है कि 2011 का वर्ल्ड कप भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में खेला जाना है। मेजबानी में पाकिस्तान भी शामिल था लेकिन वहां आतंकी हमलों के कारण उसके मैच बाकी देशों में बांट दिए गए।

वान ने कहा कि टूर्नामेंट का वक्त नहीं बदला जा सकता, लिहाजा ऑस्ट्रेलिया, न्यू जीलैंड और साउथ अफ्रीका ही इसकी मेजबानी कर सकते हैं। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि क्रिकेट के वजूद के लिए उपमहाद्वीप काफी अहम है।
 
Top