संता का ब्रेक-अप

[Gur-e]

Prime VIP
एक बार संता और बंता एक पार्क में बैठे हुए होते हैं कि तभी अचानक बंता, संता से सवाल करता है;

बंता: यार संता एक बात बता तेरा और तेरी गर्लफ्रेंड का ब्रेकअप क्यों हो गया?

संता: मत पूछ यार बड़ी दुःख भरी कहानी है!

बंता: क्यों क्या हुआ?

संता : क्या बताऊं यार कल हम दोनों हाथों में हाथ डाल कर कहीं जा रहे थे, तभी वहां से एक शरारती बच्चा गुजरा और बोला भैया वो कल वाली दीदी ज्यादा मस्त थी, बस फिर क्या था मेरी गर्लफ्रेंड ने इतना सुना, मेरे गाल पर चांटा मारा और चली गयी!
 
Top