Palang Tod
VIP
रिएलिटी शो 'राहुल दुलहनिया ले जाएगा' में रविवार को एक दिलचस्प मोड़ आ गया। आइटम गर्ल राखी सावंत ने प्रोग्राम के से
ट पर पहुंचकर राहुल की दुलहन बनने के लिए जोरदार दावा पेश किया। उन्होंने कहा कि उनकी जोड़ी राहुल के साथ सबसे ज्यादा जंचेगी। यह सुनकर राहुल हैरान रह गए तो फाइनल में पहुंचीं निकुंज, डिंपी और हरप्रीत रोने लगीं।
दरअसल, राखी की एंट्री बड़े ही दिलचस्प अंदाज में हुई। रविवार को सेट पर होली खेली जा रही थी। सभी के चेहरे गुलाल और रंग से पुते हुए थे और किसी को पहचान पाना आसान नहीं था। लेकिन सेट पर तीन फाइनलिस्ट की जगह चार लड़कियों को देखकर राहुल को शक हुआ। उन्होंने पूछा कि चौथी लड़की कौन है, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस पर चारों लड़कियों के चेहरे धुलाकर देखे गए तो राखी का मुखड़ा नजर आया।
इसके बाद राखी ने हमेशा की तरह चिल्लाना शुरू कर दिया और कहा कि राहुल की दुलहन बनने का पहला हक मेरा है। आखिर परदे पर स्वयंवर रचाने की परंपरा मैंने रखी। ऐसे में स्वयंवर पार्ट टू में भी मेरी एंट्री होनी चाहिए थी, लेकिन किसी ने मुझे नहीं बुलाया। इससे मुझे बहुत दुख हुआ।
राखी ने शो की फाइनलिस्ट लड़कियों को भी काफी भला-बुरा कहा। उन्होंने कहा कि इन सबसे ज्यादा खूबसूरत मैं हूं। ये मेरे सामने कुछ भी नहीं। फिर मैं राहुल की तरह सिलेब्रिटी भी हूं। इन लड़कियों को तो कोई पहचानता भी नहीं है। मैं बहुत अच्छी डांसर भी हूं और राहुल को डांस बहुत पसंद है। शायद यही वजह थी कि उनका पायल रोहतगी के साथ अफेयर रहा। मैं राहुल को डांस सिखाऊंगी और उसके बाद हम दोनों डांस के रिएलिटी शो में हिस्सा लेंगे।
राखी ने कहा कि जीसस मेरे साथ हैं और मैं भारतीय परंपरा में पूरा विश्वास रखती हूं, इसलिए अगर राहुल ने मेरे साथ स्वयंवर नहीं रचाया तो मैं बिना विवाह के ही सती हो जाऊंगी। राहुल ने फिलहाल इस मामले पर खुलकर कुछ नहीं कहा है। हालांकि उन्होंने राखी की जोरदार दावेदारी के बाद इस पर विचार करने का भरोसा दिया है।
चैनल के सूत्रों का कहना है कि शो की गिरती टीआरपी की वजह से बैकडोर से राखी की एंट्री कराई गई। जब उनसे कॉन्ट्रैक्ट किया गया था, तो इलेश से बोर हो चुकीं राखी ने झट से यह मौका लपक लिया। न उसकी शक्ल मुझे पसंद है, न उसकी बोली समझ में आती है। राहुल की तो सिर्फ हंसी समझ नहीं आती।
बाद में राखी ने एनबीटी को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि मेरा सपना हमेशा से राहुल की दुलहन बनने का था। जब भी मैं शाहरुख खान को राहुल के किरदार में देखती तो खुद को उसकी दुलहन के रूप में सपने संजोने लगती। अब फिल्मी राहुल तो नहीं मिला तो मैंने सोचा कि क्यों न यही राहुल सही!
तो कैसी लगी हमारी यह काल्पनिक स्टोरी। बुरा ना मानो होली है...
ट पर पहुंचकर राहुल की दुलहन बनने के लिए जोरदार दावा पेश किया। उन्होंने कहा कि उनकी जोड़ी राहुल के साथ सबसे ज्यादा जंचेगी। यह सुनकर राहुल हैरान रह गए तो फाइनल में पहुंचीं निकुंज, डिंपी और हरप्रीत रोने लगीं।
दरअसल, राखी की एंट्री बड़े ही दिलचस्प अंदाज में हुई। रविवार को सेट पर होली खेली जा रही थी। सभी के चेहरे गुलाल और रंग से पुते हुए थे और किसी को पहचान पाना आसान नहीं था। लेकिन सेट पर तीन फाइनलिस्ट की जगह चार लड़कियों को देखकर राहुल को शक हुआ। उन्होंने पूछा कि चौथी लड़की कौन है, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस पर चारों लड़कियों के चेहरे धुलाकर देखे गए तो राखी का मुखड़ा नजर आया।
इसके बाद राखी ने हमेशा की तरह चिल्लाना शुरू कर दिया और कहा कि राहुल की दुलहन बनने का पहला हक मेरा है। आखिर परदे पर स्वयंवर रचाने की परंपरा मैंने रखी। ऐसे में स्वयंवर पार्ट टू में भी मेरी एंट्री होनी चाहिए थी, लेकिन किसी ने मुझे नहीं बुलाया। इससे मुझे बहुत दुख हुआ।
राखी ने शो की फाइनलिस्ट लड़कियों को भी काफी भला-बुरा कहा। उन्होंने कहा कि इन सबसे ज्यादा खूबसूरत मैं हूं। ये मेरे सामने कुछ भी नहीं। फिर मैं राहुल की तरह सिलेब्रिटी भी हूं। इन लड़कियों को तो कोई पहचानता भी नहीं है। मैं बहुत अच्छी डांसर भी हूं और राहुल को डांस बहुत पसंद है। शायद यही वजह थी कि उनका पायल रोहतगी के साथ अफेयर रहा। मैं राहुल को डांस सिखाऊंगी और उसके बाद हम दोनों डांस के रिएलिटी शो में हिस्सा लेंगे।
राखी ने कहा कि जीसस मेरे साथ हैं और मैं भारतीय परंपरा में पूरा विश्वास रखती हूं, इसलिए अगर राहुल ने मेरे साथ स्वयंवर नहीं रचाया तो मैं बिना विवाह के ही सती हो जाऊंगी। राहुल ने फिलहाल इस मामले पर खुलकर कुछ नहीं कहा है। हालांकि उन्होंने राखी की जोरदार दावेदारी के बाद इस पर विचार करने का भरोसा दिया है।
चैनल के सूत्रों का कहना है कि शो की गिरती टीआरपी की वजह से बैकडोर से राखी की एंट्री कराई गई। जब उनसे कॉन्ट्रैक्ट किया गया था, तो इलेश से बोर हो चुकीं राखी ने झट से यह मौका लपक लिया। न उसकी शक्ल मुझे पसंद है, न उसकी बोली समझ में आती है। राहुल की तो सिर्फ हंसी समझ नहीं आती।
बाद में राखी ने एनबीटी को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि मेरा सपना हमेशा से राहुल की दुलहन बनने का था। जब भी मैं शाहरुख खान को राहुल के किरदार में देखती तो खुद को उसकी दुलहन के रूप में सपने संजोने लगती। अब फिल्मी राहुल तो नहीं मिला तो मैंने सोचा कि क्यों न यही राहुल सही!
तो कैसी लगी हमारी यह काल्पनिक स्टोरी। बुरा ना मानो होली है...