निर्मल बाबा के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जार&#236

$hokeen J@tt

Prime VIP
निर्मल बाबा के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी


अररिया (बिहार)।। बिहार की एक अदालत ने धोखाधड़ी के मामले में शनिवार को निर्मलजीत सिंह नरूला उर्फ निर्मल बाबा के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया।
अररिया के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्येंद्र रजक की अदालत ने निर्मल बाबा के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया। अदालत ने यह आदेश अनुसंधानकर्ता द्वारा कोर्ट में दाखिल किए गए अनुरोध पत्र के बाद दिया।

अररिया के पुलिस अधीक्षक(एसपी) शिवदीप लांडे ने बताया कि आरोपी निर्मल बाबा की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाई गई है, यह टीम उन्हें जल्द गिरफ्तार करेगी।

गौरतलब है कि फारबिसगंज थाने में राकेश कुमार सिंह ने निर्मल बाबा पर भाग्य बदलने के नाम पर रुपये ऐंठने का आरोप लगाते हुए गत 21 अप्रैल को मामला दर्ज कराया था। सिंह के बयान के आधार पर निर्मल बाबा पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-417 एवं 420 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई थी। सिंह का आरोप है कि वह एक कंपनी में नौकरी करते थे। नौकरी में कुछ परेशानी आने पर वह बाबा के संपर्क में आए और बाबा के कहने पर उन्होंने पंजाब नैशनल बैंक के एक खाते में एक हजार रुपये जमा किए। सिंह की शिकायत है कि समस्या के समाधान के लिए निर्मल बाबा द्वारा बताए गए उपायों से उन्हें कोई लाभ नहीं हुआ। लाभ के बजाय उनका और नुकसान हो गया। इस मामले की जांच फारबिसगंज के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी ) कर रहे हैं।
 
Top