महँगी हुईं मारुति की गाड़ियाँ

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी गाड़ियों के दाम 10,000 रुपये तक बढ़ा दिये हैं। कंपनी ने बढ़ती उत्पादन लागत बढ़ने का हवाला देते हुए ये बढ़ोतरी की है।
कंपनी के मुताबिक 1 अप्रैल से 13 बड़े शहरों में बीएस4 उत्सर्जन नियम लागू होने से उसे गाड़ियों के इंजन में तकनीकी तौर पर कई बदलाव करने पड़े। इसकी वजह से कंपनी की लागत बढ़ी है। साथ ही पिछले कई महीनों से स्टील और एल्युमिनियम जैसी वस्तुओं की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हुई है।
इस बढ़ोती के बाद रिट्ज और ए स्टार 1,000 रुपये महँगी हो गयी हैं। एस्टिलो के दाम 2,500 रुपये और स्विफ्ट के दाम 3,750 रुपये दाम बढ़ गये हैं। डिजायर की कीमत 7,000 रुपये बढ़ा दी गयी है। एसएक्स4 के लिए 9,000 रुपये ज्यादा देने होंगे।
कंपनी ने बीएस3 उत्सर्जन नियमों पर आधारित मारुति 800 और जिप्सी के दाम भी बढ़ा दिये हैं। मारुति 800 के दाम 3,000 रुपये और जिप्सी के दाम 10,000 रुपये बढ़ाये गये हैं। ये बढ़ोतरी 2 अप्रैल से लागू हो गयी है। (© शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2010)
 
Top