मेरा सपना विश्वकप 2011: सचिन

महाराष्ट्र सरकार द्वारा भारत रत्न के लिए नामांकित किए जाने से धाकड़ बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर गदगद हैं। सचिन ने कहा कि उनको अगर भारत रत्न मिलता है तो यह उनके लिए गर्व की बात होगी।

मीडिया से बात करते हुए इस जादुई बल्लेबाज़ ने कहा कि भारत रत्न का सम्मान पाना हर खिलाड़ी का सपना होता है और वो भी इससे भिन्न नहीं हैं। अपने भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालत हुए सचिन ने कहा वे सिर्फ क्रिकेट खेलने पर ध्यान देना चाहते हैं।

सचिन ने अपने सपने को दोहराते हुए कहा कि भारत के लिए विश्वकप जीतना उनका एकमात्र सपना है और वे 2011 में इसे सच करना चाहते हैं। सचिन ने कहा, मेरा बस एक ही लक्ष्य है, 2011 क्रिकेट विश्वकप भारत के लिए जीतना। संयास से पहले मैं अपने देश के लिए ये गौरव हासिल करना चाहता हूं।
 
Top