मुकेश अंबानी दुनिया के चौथे सबसे अमीर आदम&#236

निजी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रमुख मुकेश अंबानी को लगातार दूसरे साल सबसे अमीर भारतीय होन
े का गौरव मिला है। अमेरिकी मैगजीन फोर्ब्स की सूची में 29 अरब डॉलर (13 खरब रुपये से ज्यादा) की धनसंपत्ति के साथ वह सबसे अमीर भारतीय बताए गए हैं।

दुनियाभर के अमीरों में हालांकि मुकेश चौथे स्थान पर हैं, लेकिन भारतीयों की अमीरी के मामले में वह लक्ष्मीनिवास मित्तल से आगे बने हुए हैं। मुकेश के छोटे भाई अनिल अंबानी का इस लिस्ट में इस बार 36वां स्थान रहा।

मेक्सिको के अरबपति कार्लोस स्लिम 53.5 अरब डॉलर (24 खरब रुपये से ज्यादा) की संपत्तियों के साथ लिस्ट में टॉप पर हैं। वह 2009 में सातवें स्थान पर थे। फोर्ब्स की इस सूची में 50 भारतीय शामिल हैं। मुकेश अंबानी इसमें टॉप पर हैं। पिछले एक साल में अंबानी की संपत्तियों में 9.5 अरब डॉलर (4 खरब रुपये से ज्यादा) का इजाफा हुआ है।

मुकेश के बाद अमीर भारतीयों में स्टील किंग लक्ष्मी निवास मित्तल का स्थान रहा। मित्तल की प्रॉपर्टी 28.7 अरब डॉलर (लगभग 13 खरब रुपये) आंकी गई। पिछले एक साल में मित्तल की परिसंपत्तियों में 9 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। तीसरे अमीर भारतीय विप्रो के अजीम प्रेमजी हैं। 17 अरब डॉलर (लगभग 7.7 खरब रुपये) की परिसंपत्ति के साथ लिस्ट में वह 28वें स्थान पर हैं। पिछले साल वह लिस्ट में 83वें स्थान पर थे।

मुकेश के छोटे भाई अनिल अंबानी इस साल अमीरों की सूची में खिसककर 36वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस साल अनिल की कुल संपत्ति में 3.6 अरब डॉलर (1.6 खरब रुपये) का इजाफा हुआ है। उनकी कुल परिसंपत्ति 13.7 अरब डॉलर (6 खरब रुपये से ज्यादा) आंकी गई है। पिछले साल वह सूची में 34वें स्थान पर थे।
 

tomarnidhi

Well-known member
Re: मुकेश अंबानी दुनिया के चौथे सबसे अमीर आदम&

:thnx
 
Top