Punjab News मंिदरा के टैटू पर बवाल, िसख संगठन नाराज़

मॉडल , ऐक्ट्रेस और टीवी ऐंकर मिंदरा बेदी एक बार ि फर ि सख समुदाय के िनशाने पर हैं। वजह है उनकी पीठ ( गर्दन के ठीक नीचे ) पर एक टैटू िजसमें एक ओंकार ( ईश्वर एक है ) गुदा हुआ है।

िसख समुदाय के नेताओं ने उन्हें यह धमकी दी है िक अगर उन्होंने टैटू को तुरंत हटाया नहीं तो वे मंिदरा को कोर्ट में घसीटेंगे। बुधवार को मंिदरा बेदी चंडीगढ़ के बाहरी इलाके जीरकपुर में िनजी कार्यक्रम में सिचन तेंडुलकर के साथ मौजूद थीं जहां लोगों ने उनका टैटू देखा। यह टैटू गुरुमुखी िलपी में था , िजसका जबर्दस्त िवरोध हो रहा है।

मंदिरा बेदी अपने टैटू को लेकर दूसरी बार विवादों में हैं। 2007 में भी रैंप पर एक ओंकार के टैटू के साथ वॉक करने के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ( एसजीपीसी ) ने मंदिरा को चेतावनी दी थी।

बुधवार को मंदिरा बेदी ने कहा कि वह सिखों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करती हैं। उनकी दलील है कि वह टैटू को हटाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी कराना चाहती थीं , लेकिन उन्हें इसके लिए समय नहीं मिल पाया।

शिरोमणि अकाली दल ( पंच प्रधानी ) के विशेष सचिव बलदेव सिंह सिरसा ने कहा कि वे मंदिरा के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 ए के तहत कोर्ट जाएंगे। वहीं , अकाल तख्त ज्ञानी गुरुबचन सिंह ने मंदिरा को टैटू हटाने के लिए दो महीने का वक्त दिया है।

विवादों से मंदिरा बेदी का पुराना रिश्ता रहा है। इससे पहले उनकी एक साड़ी पर काफी शोर - शराबा हुआ था। इस साड़ी में भारत का झंडा बना हुआ था।
 
Top