japanvs india

avi-jaat

Elite
जापान की एक साबुन की
फैक्ट्री में एक बार गलती
से साबुन के पैकेट में साबुन
नहीं डाला
.
.
जा सका और वो खाली
पैकेट ही मार्किट में पहुँच
गया
.
.
जिसे कंपनी को मुआवजा
अदा करके ग्राहक से
वापस लेना पड़ा…
.
.
ऐसी गलती दुबारा न हो
इसलिए कंपनी में
60,00,000 रुपये खर्च करके
एक्सरे और स्कैन करने की
मशीन लगवाई
ताकि हर साबुन के पैकेट
की जाँच हो सके की उसमे
साबुन की टिकिया है या
ख़ाली है…
.
.
यही गलती एक बार
हिंदुस्तान की एक साबुन
फैक्ट्री में भी हो गयी…
.
.
दुबारा ऐसी गलती न हो
इसलिए फैक्ट्री के मालिक
ने पैकिंग लाइन के आखिर में
एक बड़ा सा 6000 रु का
पंखा लगा दिया जिससे
पैकेट खाली होने पर उड़
जाता और भरा होने पर
आगे फाइनल पैकिंग को
चला जाता…
.
.
साला
जुगाड़मेन्ट के आगे अच्छे
अच्छे देशों की टेक्नोलॉजी
फेल है…
ये हमारा देश जैसा भी है
हमे अपनी जान से प्यारा
है आइये मिलके बोलें …
 
Top